आज का इतिहास: आज ही के दिन शुरु हुआ ब्लू स्टार ऑपरेशन

0
760

इतिहास के पन्नों में आज के दिन कई अहम घटनाएं दर्ज हुई थी लेकिन इनमें से सबसे महत्वपूर्ण घटना ऑपरेशन ब्लू स्टार रहा। आज के दिन यानी 3 जून 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार की शुरुआत हुई थी। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पर भारत सरकार के आदेशों के तहत ये सैनिक अभियान शुरू हुआ था। सन् 1984 के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार चल रही थी।

today in history blue star operation launched today 2Image Source:

3 जून 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार शुरू हुआ था। अमृतसर के हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे यानी स्वर्ण मंदिर पर भारत सरकार के आदेश से यह सैनिक अभियान शुरू किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वर्ण मंदिर में मौजूद जनरैल सिंह भिंडरावाला का खात्मा करना था। आपको बता दें कि भिंडरावाला पर गुरुद्वारे में कई हथियार और सश्स्त्र विद्रोह करने को लेकर आरोप लगाए गए थे। जब इस ऑपरेशन की शरुआत की जा रही थी तब सेना को जानकारी मिली थी कि स्वर्ण मंदिर के आसपास के करीब 17 इमारतों पर आतंकवादियों का कब्जा है।

today in history blue star operation launched today 1Image Source:

सरकार का मानना था कि स्थिति जल्द काबू में आ जाएगी लेकिन कार्रवाई तीन दिन लगातार चलती रही। इस कार्रवाई का अंत 6 जून को जाकर खत्म हुआ था लेकिन इस कार्रवाई ने पूरे देश की राजनीति की काया बदल कर रख दी। इस अभियान का सारा हर्जाना पूर्व पीएम को भरना पड़ा, जिसके चलते चार महीने बाद ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी के बाद पूरे देश में सिख विरोधी दंगे शुरु हुए थे। ब्लू स्टार ऑपरेशन का तो अंत हो गया था लेकिन उसका असर एक बार फिर देखने को मिला जब लंदन में लेफ्टिनेंट जनरल केएस बरार पर हमला हुआ था। दरअसल केएस बरार के नेतृत्व में ही ऑपरेशन ब्लू स्टार हुआ था। इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Sikh activists clash with members of the Shiromani Gurudwara Prabhandak Committee ( SGPC) during commemorations for the 30th anniversary of Operation Blue Star at the Golden Temple in Amritsar on June 6, 2014. Clashes broke out between sword-wielding Sikhs at the Golden Temple in northern India on the 30th anniversary of a notorious army raid on the site. At least two people were wounded in the violence at the temple in the city of Amritsar, which is the holiest shrine in the Sikh religion. Hundreds of Sikhs had gathered at the shrine to pay their respects to those killed in the June 6 1984 raid of the temple by Indian troops aimed at flushing out armed separatists demanding an independent Sikh homeland. AFP PHOTO/NARINDER NANU (Photo credit should read NARINDER NANU/AFP/Getty Images)Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here