सामान्य आदमी भोजन में शाक-सब्जी और दाल रोटी ही खाता है, पर आज हम आपको जिस व्यक्ति से मिला रहें हैं, वह व्यक्ति पिछले 20 वर्षों से लगातार पत्थर, मिट्टी तथा ईंट खाता है। जी हां, यह सच है और आज हम आपको इस व्यक्ति के बारे में ही बता रहें हैं, ताकि आप भी इस व्यक्ति के इस आदत के बारे में जान पाएं। सबसे पहले तो हम आपको यह आता दें कि यह पत्थर आदि चीजों को भोजन के रूप में खाने वाला व्यक्ति अपने देश भारत का ही है और इसका नाम “पक्कीरप्पा हुनगुंडी” है तथा इसकी उम्र 30 वर्ष है। यह व्यक्ति पिछले 20 वर्षों से पत्थर तथा मिट्टी जैसी चीजों को भोजन के रूप में ग्रहण कर रहा है, इसलिए ही यह काफी लोगों के चकित होने का कारण बना हुआ है और सबसे बड़ी बात यह है कि 20 वर्ष से लगातार मिट्टी या पत्थर आदि खाने से इस व्यक्ति के सेहत और स्वास्थ्य में कोई नकारात्मक प्रभाव भी नहीं पड़ा है।
Image Source:
आपको हम यह बता दें कि पक्कीरप्पा लोगों के घर को बनाने का कार्य पिछले लंबे समय से करता है और वह घर के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले मसाले को बनाता है। इस काम में पक्कीरप्पा को लंबे समय तक कार्य करना पड़ता था और भोजन का समय होने पर भी वह खाना नहीं खा पाता था, इसलिए पक्कीरप्पा ने भोजन के रूप में ईंट, पत्थर तथा मिट्टी को अपना भोजन बना लिया, जिसको वह कार्य करते समय खा लेता था। इस प्रकार से ये चीजें खाने की उसको आदत पड़ गई और यह आदत अब 20 वर्ष पुरानी हो चुकी है और आज भी पक्कीरप्पा इन वस्तुओं का प्रयोग भोजन के रूप में ही करता है।