जमीन की खुदाई में मिला 2 हजार वर्ष पुराना खजाना, लोग हुए चकित

0
958

कभी-कभी किस्मत साथ देती है, तो आदमी का जीवन बदल जाता है, हालही में ऐसा ही हुआ जब एक व्यक्ति को जमीन में 2 हजार साल पुराना खजाना मिला। जी हां, यह सच है, खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से 2 हजार वर्ष पुराना खजाना मिला और इस खजाने को निकालने वाले लोग काफी चकित हुए, आइए जानते हैं इस खबर के बारे में।

Image Source:

आपको सबसे पहले हम यह बता दें कि खुदाई में मिला यह खजाना स्पेन में मिला है और इसे करीब 2 हजार वर्ष पुराना आंका जा रहा है। यह खजाना उस समय मिला जब साऊथ स्पेन में पानी की लाइन के लिए जमीन के अंदर खुदाई चल रही थी। इस खुदाई के दौरान लोगों को जमीन से कुछ मिट्टी के बर्तन जैसी वस्तु मिली और जब उसको बाहर निकाल कर देखा गया तो पता लगा कि वह एक मिट्टी का घड़ा था। जमीन के अंदर काम करने वाली टीम ने जब उस जगह और खुदाई की तो कुल मिलाकर 19 घड़े मिले और उस समय सभी लोग चकित रह गए जब इन घड़ों को खोला गया। घड़ों के अंदर देखा गया तो उसमें रोमन ब्रांज के सिक्के भरे हुए थे। 19 घड़ों के अंदर से मिले इन सिक्कों का कुल भार 600 किलो का है। इन सिक्कों की जांच करने के बाद में यह पता लगा कि ये सिक्के करीब 2 हजार वर्ष पुराने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here