जंगल की खाक छानते हुए अचानक करोड़पति बन गया यह व्यक्ति

0
288

बहुत से लोग कुछ ज्यादा ही खुशनसीब होते हैं, पर ऐसे लोग कम ही होते हैं, जिनको अचानक ही ऊपर वाला छप्पर फाड़ कर दे देता है, आज हम आपको एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में जानकारी दे रहें हैं, जो अचानक ही करोड़पति बन गया। जी हां, यह सच है कि एक व्यक्ति अचानक की करोड़पति बन गया, वह भी महज जंगलों में घूमते हुए, तो आइए अब आपको बताते हैं इस व्यक्ति और इसके करोड़पति बनने के बारे में।
अचानक ही करोड़पति बने इस व्यक्ति का नाम “पॉल कोलमैन” था और यह इंग्लैंड का रहने वाला था। पॉल को अचानक करोड़पति बनाने वाला यह खजाना इंग्लैंड के ही बकिंघमशायर में मिला था। असल में हुआ यह था कि पॉल एक दिन बकिंघमशायर के जंगल से गुजर रहें थे और वहां की जमीन को अपने मेटल डिटेक्टर से टटोल रहें थे कि अचानक ही उनके मेटल डिटेक्टर ने सिग्नल देने शुरू कर दिए। इसके बाद में पॉल ने उस जगह पर खुदाई की और जमीन के अंदर से निकली चीजों को देख कर वे चकित रह गए। जमीन के अंदर से उनके हाथ में एक बॉक्स आया जिसके अंदर से एंग्लो-सेक्शन सिल्वर क्वॉइंस निकले जिनकी संख्या 5 हजार थी और इस खजाने की कीमत लगभग 8 करोड़ 40 लाख रूपए थी। इस प्रकार से एक व्यक्ति जंगल की खाक छानते-छानते ही करोड़पति बना गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here