शादी को यादगार बनाने के लिए लोग तरह-तरह के काम करते हैं, जिनकी चर्चा काफी समय लोगों के बीच होती रहती है। जहां तक बात निमंत्रण कार्ड की है, तो लोग अपनी शादी में सुंदर से सुंदर कार्ड छपवाते हैं, पर एक व्यक्ति ने कुछ ऐसा कार्ड बनवाया कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। असल में यह निमंत्रण कार्ड कोई सामान्य कार्ड के जैसा नहीं है, बल्कि यह सरकार द्वारा चलाए गए “आधार कार्ड” जैसा ही है। आप यह कह सकते हैं कि इस कार्ड को आधार कार्ड की कॉपी करके ही बनाया गया है।
Image Source:
आपको बता दे कि यह कार्ड महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुई एक शादी एक लिए छपवाया गया था। गढ़चिरौली में रहने वाले अश्विनी और अंकुर ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अपने निमंत्रण कार्ड को एक नया रूप दिया जो कि आधार कार्ड से हू-ब-हू मिलता है। जिस किसी ने भी इस कार्ड को देखा है वह इसको देखते ही हैरान रह गया है। इस कार्ड के ऊपर के हिस्से पर दुल्हन और दूल्हे का नाम लिखा हुआ है तथा नीचे में आधार नंबर की जगह पर विवाह की तारीख लिखी हुई है। यह आधार कार्ड जैसा निमंत्रण कार्ड वर्तमान में सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।