पानी की ऐसी बोतल जिसे आप खा भी सकते है

0
282

जैसा की आप जानते ही हैं कि प्लास्टिक हमारे वातावरण के लिए बहुत हानिकारक है, सबसे बड़ी बात तो यह है कि प्लास्टिक कभी नष्ट नहीं होती हैं जिसके कारण यह हमेशा प्रदूषण करती ही रहती है, इसलिए अब आपके के लिए वैज्ञानिकों ने एक ऐसा पदार्थ खोजा है जिसमें आप प्लास्टिक बोतल की तरह पानी भर कर पीने के साथ-साथ उसको खा भी सकते हो और यह हमारे वातावरण को दूषित भी नहीं करता है, यही इस पदार्थ की खासियत है। आइये जानते हैं इसके बारे में।

edible water-blobImage Source:

OoHo एक ऐसी स्पेशल बोतल है जिसमें आप पानी भर कर पी सकते हैं और इसको खा भी सकते हैं, यह एक गुब्बारे के जैसी दिखाई देती हैं। असल में यह बायोडीग्रेडेबल बोतल है जो की कैल्शियम क्लोराइड और समुद्री शैबाल से बनी है। skipping rocks lab नाम की लंदन की एक कंपनी ने इस बोतल का निर्माण किया है और इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी को कई प्रकार के अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। देखा जाये तो आज के समय में धरती पर प्रदूषण की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ गई है, इस कारण से लोगों में बीमारियां भी बहुत ज्यादा बढ़ रही है। इस प्रकार से देखा जाए तो OoHo जैसे पदार्थों की जरूरत हमें भविष्य में बहुत ज्यादा पड़ेगी इसलिए इस प्रकार के पदार्थों की खोज और उसने संरक्षण पर ध्यान देने की बहुत ज्यादा जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here