अपने देश में महिलाओं का पुराना पहनावा साड़ियां ही रहीं हैं। हाल ही में एक महिला ने एक ऐसी साड़ी पहन ली की हंगामा हो गया। इस महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं। देखा जाएं तो महिलाओं का साड़ी पहनना न कोई जुर्म है और न ही कोई स्पेशल बात, पर फिर भी इस महिला की तस्वीरें खूब वायरल हो रहें हैं। आपको बता दें कि इस महिला ने जिस साड़ी को पहना हुआ है वह कोई आम साड़ी नहीं है बल्कि बहुत स्पेशल साड़ी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस साड़ी को पुराने 1000 तथा 500 के नोटों से तैयार किया गया है। जी हां यह साड़ी उन नोटों से ही तैयार की गई है जिनको नोटबंदी के समय पीएम मोदी ने बंद करा डाला था।
Image Source:
इस साड़ी को पहनने वाली महिला का नाम “वंशिका चौधरी” है। साड़ी में नोटबंदी के समय बैन हुए नोटों की तस्वीर को इस साड़ी पर प्रिंट किया गया है। जो भी व्यक्ति इस महिला की तस्वीर को देखता है तो वह हैरान रह जाता है। यह साड़ी तथा इसमें वंशिका काफी खूबसूरत लग रही हैं। असल में बात यह है कि वंशिका ने नोटबंदी की यादों को सवारने की पहल की है। इसी वजह से उन्होंने यह साड़ी खासतौर पर तैयार कराई हैं। वर्तमान में सोशल मीडिया पर वंशिका की तस्वीरों को खूब वायरल किया जा रहा है। लोगों को वंशिका का आइडिया भी बहुत पसंद आ रहा है।