यह घटना है भोपाल की, यहां पर संदीप नाम के एक युवक को एक सांप ने डस लिया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई परंतु जब संदीप के परिजन उसका अंतिम संस्कार करने के लिए जा रहें थे तो वह जीवित हो उठा। इसके बाद में उसको जल्दी ही अस्पताल ले जाया गया और इस दौरान उसकी झाड़-फूंक भी कराई गई परंतु तीन घंटे बाद वह युवक दोबारा से मर गया। आइये जानते हैं इस पूरे प्रकरण को।
यह है पूरा मामला –
यह मामला है भोपाल के रायसेन क्षेत्र के एक गांव का, यहां पर मंगलवार के दिन जिंदगी और मौत के बीच में फंसा एक युवक अपने जीवन के लिए लड़ाई लड़ रहा था। इस युवक का नाम था संदीप और 32 वर्षीय संदीप निवासी ग्राम खैरियाई का रहने वाला था। रविवार को यह युवक जंगल में लकड़ी काटने के लिए गया हुआ था और उस दौरान ही इसे एक सांप ने काट लिया। यह बात इस युवक ने अपने परिजनों को घर में आ कर बताई और घर के लोग संदीप को जल्द ही विदिशा जिले के ग्राम सीहोद के एक देव स्थान पर झाड़-फूंक कराने के लिए ले गए परंतु अपने इलाज के दौरान रात को ही संदीप ने दम तोड़ दिया। इसके बाद लोग संदीप के शव को लेकर अपने घर ले आये। साथ ही उसे शमशान ले जाया गया गया।
Image Source:
संदीप के लिए चिता को तैयार कर के लोगों ने उसको लिटा दिया और अंतिम संस्कार की तैयारी करने में जुट गए परंतु अचानक संदीप के चीखने की आवाज आई और लोगों ने उसको चिता से उतार कर पानी पिलाया। इसके बाद में सब लोग संदीप को लेकर फिर से विदिशा के ग्राम सीहोद में झाड़-फूंक वाले पंडे के पास ले कर गए, जहां पर उसको मृतक घोषित कर दिया।