यहां पति पत्नी के बात करने से आ जाती है बड़ी तबाही

0
442

हमारे देश में कई ऐसी परंपराएं हैं, जिन्हें आज भी बखूबी निभाया जाता है। ऐसी ही एक परंपरा हिमाचल के गांव में होती है। इस परंपरा में शादीशुदा जोड़े शादी के 5 दिनों तक एक दूसरे से बातचीत या किसी तरह की हंसी मजाक नहीं करते हैं।

शादी होने के बाद हर कोई चाहता है की वो अपनी पत्नी के साथ बैठे और उसके जीवन के बारे में जानें। लेकिन हिमांचल के इस गांव में ऐसा करने की सख्त मनाही है। आज हम आपको हिमाचल के मणिकर्ण घाटी में पीणी गांव के बारे में बताने जा रहे है। इस गांव में नवविवाहित जोड़े को शादी के बाद कम से कम 5 दिनों तक एक दूसरे से हंसी और मजाक नहीं करनी होती है। इसी के साथ ही कुछ रस्मों का पालन भी करना होता है।

wedding1Image Source:

इन 5 दिनों तक महिलाए ऊन से बनी पट्टू ही ओढ़ती हैं। इसी के साथ पुरुषों का शराब पीने में भी सख्त मनाही होती है। ऐसा माना जाता है कि इन 5 दिनों में अगर पति पत्नी ने किसी भी तरह का मजाक किया तो देवता बुरा मान जाते हैं और गांव में तबाही भी आ सकती है। इसके कारण से यह प्रथा यहां पर सदियों से चली आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here