आपने बहुत से पेड़ देखे ही होंगे, पर क्या आपने किसी मानव को पेड़ बनते देखा है? यदि नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसी बच्ची के बारे में बताने जा रहें हैं, जो अपनी अनोखी बीमारी की वजह से पेड़ की तरह बनती जा रही है। आपको हम बता दें कि इस बच्ची का नाम “मुक्तामोनी” है और यह बांग्लादेश की निवासी है। इस बच्ची को एक अनोखी बीमारी है जिसकी वजह से इस बच्ची के सीने का दायां हिस्सा प्रभावित हो चुका है और उसका कलर ब्राउन हो गया है। इस बीमारी के कारण इस बच्ची के सीने में असहनीय दर्द भी होता है। इसके अलावा इस बच्ची की बीमारी का असर इसके दाएं हाथ पर भी हो गया है और वह हाथ सूज चुका है। डॉक्टरों का कहना है कि यह बीमारी इस बच्ची के शरीर के उस हिस्से तक भी फैल चुकी है जो अभी बीमारी से प्रभावहीन है।
image source :
यह बच्ची वर्तमान में ढाका मेडिकल कॉलेज में भर्ती है और डॉक्टर यह पता लगाने की कोशिश कर रहें हैं कि यह “ट्रीमैन डिजीज” ही है या और कुछ। आपको हम बता दें कि इस बीमारी को मेडिकल जगत में “एपिडर्मोडिस्प्लेसिया वेरोसिफॉर्मिस” कहा जाता है। यह बीमारी भी उतनी ही कठिन ही है। इस बीमारी में शरीर का प्रभावित हिस्सा किसी पेड़ की तरह से हो जाता है। आपको हम बता दें कि बांग्लादेश से जनवरी में पिछले वर्ष ही इस बीमारी से ग्रस्त ट्री मैन की खबर आई थी और यह प्रभावित व्यक्ति था “अबुल बजंदर”, जिसका शरीर किसी पेड़ की तरह बनता जा रहा था। बांग्लादेश के ही रिपोन सरकेर नामक एक और लड़का मिला था, जिसके हाथ पैर किसी पेड़ के जैसे सख्त हो गए थे। हम आपको यह भी बता दें कि अभी तक इस बीमारी का कोई भी पूर्ण समाधान मेडिकल जगत में नहीं खोजा जा चुका है।