ये देश हैं इंटरनेट स्पीड के मामले में सबसे आगे

0
285

अभी हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की मोबाइल यूनिट ने अपनी 4जी मोबाइल सेवा लॉन्च की है। जिसका नाम ‘रिलायंस जियो’ रखा गया है। यह सुविधा भारत में शुरू की गई है। कंपनी का कहना है कि वह 300-500 रुपए में हाई स्पीड डाटा सर्विस देगी। रिलायंस की इस धमाकेदार शुरूआत से एक बार फिर इंटरनेट की बेहतरीन स्पीड पर चर्चा गर्म हो गई है। भारत में पहले 2जी, फिर 3जी और अब 4जी सर्विस आई है, लेकिन क्या आपको पता है कि पूरी दुनिया के किन देशों में इंटरनेट की स्पीड कितनी है ? यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस देश में कितनी इंटरनेट स्पीड है।

high speed internet1Image Source: http://www.helphotlines.com/

1. स्विट्जरलैंड में एवरेज इंटरनेट स्पीड 14.5 एमबीपीएस है, जो पिछले साल के मुकाबले 21 फीसदी बढ़ी है।

2. जापान में एवरेज इंटरनेट स्पीड 15.2 एमबीपीएस की है, जो पिछले साल के मुकाबले 16 फीसदी बढ़ी है।

3. नीदरलैंड की एवरेज इंटरनेट स्पीड 14.2 एमबीपीएस है, जो पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी बढ़ी है।

4. स्वीडन की एवरेज इंटरनेट स्पीड 14.6 एमबीपीएस की है, जो पिछले साल के मुकाबले 34 फीसदी बढ़ी है।

5- फिनलैंड में एवरेज इंटरनेट स्पीड 12.1 एमबीपीएस है ,जो पिछले साल के मुकाबले 33 फीसदी बढ़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here