असली और नकली सामान को आसानी से पहचान लेता है यह एप, जानें इसके बारे में

0
535
एप

 

स्मार्टफोन रखने वाले जानते ही हैं कि कुछ एप इतने जरूरी होते हैं कि इनको फोन रखना बहुत जरूरी होता है। आज हम आपको एक ऐसे ही एप के बारे में बता रहें जिससे आप असली तथा नकली सामान की जांच आसानी से कर सकती हैं। जी हां, यही इस एप की खूबी है। देखा जाए तो इस हिसाब से यह एप बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि आज बाजार में लगभग हर वस्तु का डुप्लीकेट आ चुका है। यह एप आपको दवाओं से लेकर गाड़ी के कलपुर्जों के असली या नकली होने की बात भी आसानी से बता देगा। इस एप को अगले वर्ष तक मुहैया कराने का दावा किया जा रहा है।

एपImage Source:

एक्सपर्ट लोगों का कहना है कि प्रति वर्ष 32 लाख करोड़ रुपए की हानि नकली सामान से होती है, साथ ही नकली दवाओं के धंधे से देश को प्रति वर्ष लगभग 13 लाख करोड़ की हानि झेलनी पड़ती है। इस प्रकार से देखा जाएं तो यह एप किसी भी देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण कार्य कर सकती है। नकली दवाएं सेहत के लिए कितनी हानिकारक होती हैं यह सभी जानते ही हैं। इन नकली दवाओं के कारण ही हर वर्ष हजारों लोगों की मौत हो जाती है। इन सभी चीजों को ध्यान में रख कर ब्रिटेन की लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने क्वांटम तकनीक विकसित की है। इन शोधकर्ताओं का कहना है कि इस तकनीक से देश में नकली चीजों की पहचान करना आसान हो सकेगा और ग्राहक को आर्थिक हानि का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह तकनीक आपके स्मार्टफोन में एक एप की तरह ही कार्य करेगी तथा इससे किसी भी वस्तु की जालसाजी असंभव हो जाएगी। इस एप को बनाने वाली टीम का कहना है कि यदि डिजिटल तरीके से चीजों के असली या नकली होने का पता लग सकेगा तो जालसाजी भी खत्म हो जाएगी। वैज्ञानिकों का कहना है कि आम लोगों को यह एप अगले वर्ष यानि 2018 जून माह तक मिल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here