चोरों की मदद से बन रहा ना चुराया जा पाने वाला पर्स

0
309

पुलिस के साथ ही अपराधी भी तेजी से नई तकनीकों का इस्तेमाल करने लगे हैं। साथ ही वह इस बात से भी परिचित रहते हैं कि पुलिस उन्हें किस तरह से ढूंढ़ सकती है। इसी कारण पुलिस को भी कई मामलों को सुलझाने के लिए चोरों की तरह ही सोचना पड़ता है। आपकी जेबों के पैसों को चोरों की नजर से बचाने के लिए एक नई तकनीक से पर्स बनाया जा रहा है। यह पर्स कभी भी चुराया नहीं जा सकेगा।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के छात्र ऐसे बैग को बनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसे दुनिया का कोई भी चोर चुरा नहीं सकेगा। इस विशेष तकनीक से लैस बैग को बनाने के लिए चोरों की ही मदद ली जा रही है। साबरमती केंद्रीय जेल के कैदियों की सहायता से यह बैग बनाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैग को बनाने में सलाह देने के लिए जेल प्रशासन ने 25 कैदियों की एक टीम बनाई है। जो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के छात्रों को सुझाव दे रहे हैं। इन सुझावों को ही आधार बनाकर बैग, पर्स, यात्रा बैग और हैंडबैग के अलावा ब्रीफकेस को बनाया जाएगा। इन सभी बैग्स को इस तकनीक से लैस किया जाएगा ताकि इसे कोई चुरा न सके। नेशनल इंस्टीट्यूट की ओर से बताया गया है कि यह प्रोजेक्ट अभी शुरूआती दौर में है, जबकि सभी चोरों के द्वारा सुझाव ले लिए गए हैं। इसमें हमें चोरी करने के सभी मुख्य तरीके पता चल गए हैं। बस अब इन्हीं को रोकने के लिए सभी पहलुओं को जांचने के बाद नया बैग डिजाइन किया जाएगा।

1Image Source: http://sacchikhabar.in/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here