पत्नियों को परेशान करती हैं पतियों की ये बातें

0
413

वैवाहिक जीवन में हर तरह के पल आते हैं। पति-पत्नियों के बीच का रिश्ता वैसे तो बहुत मजबूत होता है, पर कभी-कभी कुछ बातों के कारण यह रिश्ता बोझिल लगने लगता है। महिलाओं की भावनाएं बेहद ही संवेदनशील होती हैं। छोटी सी छोटी बात भी उनके मन पर गहरा प्रभाव डालती है।

शादी के बाद एक महिला अपना घर, अपने परिवार को और अपने सभी दोस्तों को छोड़कर आती है। इस कारण पति को उसकी खुशियों के लिए अधिक जिम्मेदार होना पड़ता है, परन्तु अपने परिवारवालों के बीच रहने वाले पति इस बात को भूलकर अपनी पत्नियों से मजाक में कुछ ऐसी बातें कह देते हैं जो उन्हें बुरी लग जाती है। आज हम आपको उन्हीं बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आपकी पत्नियां चिढ़ जाती हैं। इसलिए आप अगर अपनी बीवी को हमेशा खुश रखना चाहते हैं तो इन बातों को करने से बचना चाहिए।

1 दोस्तों की पत्नियों की तारीफ करना

अधिकतर महिलाओं को यह पसंद नहीं होता कि उनका पति अपने दोस्तों की पत्नियों की तारीफ करे। हर पत्नी को अपने पति के मुंह से किसी अन्य महिला की तारीफ अच्छी नहीं लगती।

दोस्तों-की-पत्नियों-की-तारीफ-करनाImage Source :http://www.themomwrites.com/

2 उनकी तुलना न करें

पत्नी की तारीफ करते समय कभी भी यह न कहें कि आज तुम अच्छी लग रही हो, पर मां जैसी नहीं। बेशक आप इस बात को उन्हें बस यूं ही तंग करने के लिए कह रहे हों पर फिर भी आप उन्हें बार-बार परेशान न करें। इससे भी महिलाएं अक्सर चिढ़ जाती हैं।

3 अपना सामान व्यवस्थित न रखना

पतियों की विशेष रूप से यह आदत होती है कि वह ऑफिस से आने के बाद अपने कपड़े इधर-उधर रख देते हैं। साथ ही अपने जूते और मोजे भी अलग-अलग रख देते हैं। घर को व्यवस्थित रखने वाली पत्नियों को यह बातें अच्छी नहीं लगती।

अपना-सामान-व्यवस्थित-न-रखनाImage Source :http://blog.bondsociety.com/

4 टीवी अपनी मर्जी से चलाना

ऑफिस से लौटने के बाद पति अक्सर टीवी का रिमोट लेकर अपने पसंदीदा न्यूज चैनल व अन्य चैनल देखने लगते हैं। पत्नियों को अपना पसंदीदा धारावाहिक देखना अच्छा लगता है। इस धारावाहिक के समय जब पति टीवी के चैनल चैंज कर देते हैं तो पत्नियों को अक्सर अच्छा नहीं लगता है।

5 अपनी गलतियों को स्वीकार न करना

अपनी गलती होने पर पुरुष कभी भी उसे स्वीकार नहीं करते हैं। इस बात से भी महिलाओं को अक्सर चिढ़ महसूस होती है।

अपनी-गलतियों-को-स्वीकार-न-करनाImage Source :http://i.huffpost.com/gen/1443920/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here