गर्मी का मौसम अपने साथ कई तरह की परेशानी लेकर आता है। इस मौसम में त्वचा से जुड़ी समस्याएं तो आम ही रहती है। मगर एक और परेशानी जो बच्चों से लेकर बड़ो तक सबको परेशान करती है वह है नाक से खून आना। इस परेशानी को आम भाषा में नकसीर फूटना कहते है। यह समस्या शरीर में गर्मी के बढ़ने से पैदा होती है। धूप में अधिक समय तक घूमना या फिर गर्म तासीर वाली चीजे खाना इस परेशानी का कारण बनती है। ज्यादातर लोग इस परेशानी को नजरअंदाज कर देते है, मगर बार बार नकसीर का फूटना आपके लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है। नाक से इस प्रकार खून बहने का कारण नाक की रक्त वाहिनियों का फटना होता है। अगर आपको इस तरह की परेशानी है तो हमारे बताए उपायों से आपकी यह समस्या दूर हो सकती है।
अपनाएं यह आसान उपाय –
1. नकसीर फूटने की स्थिति में खून को तुरंत रोकने का सबसे बेहतर विकल्प होता है कि आप अपने सिर पर ठंडा पानी डाले। इससे जल्दी ही आपकी नाक से बहने वाला खून रुक जाता है।
Image source:
2. जब भी आपकी नाक से खून बहना शुरु हो तो नाक की बजाय मुंह से सांस लेना शुरु कर दे। इससे आपकी नाक से ज्यादा खून नही बहेगा।
Image source:
3. नाक से खून बहने पर तुरंत एक प्याज लें और उसे आधा काटकर नाक के पास रख लें और लगातार उसे सूंघते रहे। इससे आपकी नाक से बहता रक्त रुक जाएगा।
Image source:
4. जब भी आपकी नकसीर फूटे तो याद रखे कि अपने सिर को कभी भी सीधे न रखे बल्कि आगे की ओर झुका ले।
Image source:
5. नाक खून निकलने पर सुहागे को थोड़े से पानी में घोल पर उसे अपनी नाक के नथुनों पर लगा लें इससे जल्दी ही खून का बहना रुक जाता है।
Image source:
6. अगर आपको यह परेशानी है तो रोजाना सुबह 15 से 20 ग्राम गुलकंद को दूध में डालकर उसका सेवन करे।
Image source:
7. इस परेशानी का एक यह भी है कि गर्मियों के दिनों में आप सेब का मुरब्बा ले और उसमे इलायची डालकर खाएं इससे भी आपकी नकसीर फूटने की समस्या हल हो जाएगी।
Image source:
8. नाक से खून निकलने पर आप एक कपड़े में बर्फ ले सकते है और उसे अपनी नाक पर रख लें। इससे खून का बहना बंद हो जाता है।