ये हैं दुनिया के सनकी लोग, रहते है अपनो की डेडबॉडी के साथ

0
359

हर व्यक्ति अपना समय पूरा करके दुनिया से अलविदा हो जाता है और छोड़ जाता है अपनो के बीच कुछ यादों को, जिन्हें लोग समय के साथ-साथ भूलनें की कोशिश भी करने लगते है, पर कुछ लोग ऐसे है जो अपनो को खोने पर काफी गंभीर हो जाते है और उनके मरने को बाद भी उनके शव को अपने साथ रखना चाहते है, क्योंकि वो शरीर के जरीए अपने करीबी लोगों को अपने नजदीक ही महसूस करते है। इसे हम उन लोगों का पागलपन कहें या दिल की चाहत। भलें ही लोग इसे कोई भी नाम दें, पर ऐसे ही कुछ विचित्र लोग हैं, जो आज भी अपने साथ डेड बॉडीज को लिए जी रहें हैं। आज हम आपको इसी विचित्र सी घटना से परिचित करा रहें हैं।

people-live-with-the-dead-bodies1Image Source:

1. बहन के शव के साथ रहना
कोलकाता में पाई गई ऐसी ही विचित्र घटना, जहां पर पार्थ नाम का 44 वर्षीय एक शख्स बीते कुछ सालों से अपने फ्लैट में मृत बहन के शव के साथ रह रहा था। उसका मानना था कि उसकी बहन भलें ही लोगों के लिए मर चुकी हो, पर वह आज भी उसके पास हर रात खाना खाने के लिए आती है।

people-live-with-the-dead-bodies2Image Source:

2. पत्नी के शव के साथ सोने लगा
वियतनाम में रहने वाले ली वैन, जिनकी उम्र 57 साल की है। इनकी पत्नी का देहांत साल 2003 में हो गया था। मौत के बाद उसकी पत्नी को पूरे रीति रिवाज के साथ दफना दिया गया, पर पत्नि के विरह को वह सहन ना कर सका और उसने अपनी पत्नि के शव को कब्र से निकालकर, उसे जिप्सम से मढ़वाकर घर ले आया और उसे अपने साथ ही रखने लगा। कुछ समय तक वो पहले अपनी पत्नी की कब्र के बगल में जाकर ही रात में सोता था। लेकिन बाद में शव को घर लाने के बाद उसी शव के साथ सोनें लगा। साल 2011 में जब उसकी मौत हुई तो उस समय भी वो अपनी पत्नी की डेडबॉडी के साथ सोते हुए पाया गया था।

3. यह मां 18 साल से संभाल रही है बेटी की डेडबॉडी को
इसी तरह से जॉजिया के बाशी गांव में रहने वाली एक महिला की 22 वर्षीय बेटी थी, जिसकी मौत 18 साल पहले हो गई थी। बेटी के मरने से पूरा परिवार टूट गया था। इस परिवारवालों ने अपनी बेटी को दफनाने की जगह, उसके शव को अपने पास सुरक्षित रखने के लिए वोदका पर आधारित पोल्टिस फॉर्मूला पर एक ताबूत तैयार कराया। इसके बाद इस ताबूत में उन्होंने अपनी बेटी को अपने पास रखा।

people-live-with-the-dead-bodies3Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here