आज के समय में सोशल मीडिया से लोग काफी अच्छी तरह से फल फूल रहे है। क्योकि आज सोशल मिडिया लोगों के लिये एक काफी बड़ा बिजनेस बन चुका है। जिसमें हर तरह के लोग पोस्ट डालकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है ऐसे में सेलेब्रेटी भी पीछे नही है। जिसे देखो वो फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने फ़ॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में लगा हुआ है। जिसके जितने ज़्यादा फ़ॉलोवर्स उतने ही ज़्यादा पैसों की आमदनी।
समान्य वर्ग का इंसान हो या फिर सेलेब्रेटी सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने की होड़ में लगा हुआ है फिर यदि आप काफी चर्चित सितारे है तो फिर क्या आपके सितारें भी बुलंदी में ही होगे। आपकी जेब में पैसे ही पैसे बरसेगें। फिर तो इनके लिये बस, एक फ़ोटो अपलोड करते है, तो पैसे.. पोस्ट लिखने के भी पैसे… अब आप भी सोच रहे होंगे कि आख़िर सेलेब्रिटीज़ को एक पोस्ट करने के कितने पैसे मिलते होंगे?
तो चलिए दुनियाभर की इन 25 सेलेब्रिटीज़ की इंस्टाग्राम के एक पोस्ट से होने वाली कमाई के बारे में भी जान लेते हैं-
काइली जेनर (Kylie Jenner)
अमेरिकन टीवी एक्ट्रेस कायली जेनरकी बात करें तो इनकी बेहद हॉट तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। और आये दिन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बोल्ड तस्वीरों को साक्षा करके करोड़ों रूपये बटोर रही है।
हॉलीवुड: मॉडल
फ़ॉलोअर्स: 141 मिलियन
प्रति पोस्ट: 8.74 करोड़
Instagram handle: @kyliejenner
अरियाना ग्रांडे (Ariana Grande)
हॉलीवुड सिंगर एक्ट्रेस और मॉडल एरियाना ग्रांडे अपने बोल्ड अवतार से जाने जाती है जिसके कारण वो दुनिया में इंस्टाग्राम की टॉप सेलेब्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है।
हॉलीवुड: सिंगर
फ़ॉलोअर्स: 160 मिलियन
प्रति पोस्ट: 6.88 करोड़
Instagram handle: @arianagrande
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo)
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो आज के मौजूदा समय में दुनिया के सबसे जाने माने खिलाड़ियों में से एक हैं. वह पांच बार प्लेयर ऑफ द ईयर रह चुके हैं। सोशल मिडिया में क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप 3 पोजिशन पर दमदारी का परचम लहराते नजर आ रहे हैं।
फ़ॉलोअर्स: 176 मिलियन
प्रति पोस्ट: 6.73 करोड़
Instagram handle: @cristiano
किम कार्दशियन (Kim Kardashian)
मशहूर टीवी रिऐलिटी स्टार किम कार्दशियन की हॉट तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं जिससे वो आज के समय में कोरोड़ों रूपय बटोर रही है।
हॉलीवुड: मॉडल-एक्ट्रेस
फ़ॉलोअर्स: 144 मिलियन
प्रति पोस्ट: 6.28 करोड़
Instagram handle: @kimkardashian
सेलेना गोमेज़ (Selena Gomez)
अपने सॉन्ग्स और एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बनाने वाली सेलेना गोमेज हमेशा सोशल मिडिया पर भी अपना जलवा बिखेरती रहती है एक समय ऐसा भी था कि सोशल मिडिया में उनके फॉलोअर्स पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से भी ज्यादा थे। लेकिन इन दिनों वो सेलिना गोमेज को पीछे छोड़कर इंस्टाग्राम पर नंबर वन बन गए हैं।
हॉलीवुड: सिंगर
फ़ॉलोअर्स: 153 मिलियन
प्रति पोस्ट: 6.12 करोड़
Instagram handle: @selenagomez
ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson ‘The Rock’)
ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन के नाम से अपना एक खास पहचान बनाने वाला यह एक्टर आज के समय में वो दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
हॉलीवुड: एक्टर
फ़ॉलोअर्स: 150 मिलियन
प्रति पोस्ट: 6.09 करोड़
Instagram handle: @therock
बेयोंस नोवेल्स (Beyoncé)
लीवुड सिंगर पॉप स्टार बेयोंस नोल्स के फेन्स उनके गाये गानों के साथ उनकी बोल्ड अदायिगी के भी दिवाने है। उनके बोल्ड अवतार के पिक्स आप सोशल मिडिया पर असानी के साथ देख सकते है।
हॉलीवुड: सिंगर
फ़ॉलोअर्स: 130 मिलियन
प्रति पोस्ट: 5.42 करोड़
Instagram handle: @beyonce
टेलर स्विफ़्ट(Taylor Swift)
टेलर स्विफ़्ट ने फोर्ब्स की दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रटी की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इसके साथ ही सोशल मिडिया में भी करोड़ों की कमाई करने वाली सेलिब्रेटी में उनका नाम टॉप लिस्ट में है।
हॉलीवुड: सिंगर
फ़ॉलोअर्स: 119 मिलियन
प्रति पोस्ट: 5.16 करोड़
Instagram handle: @taylorswift
नेमार जूनियर(Neymar Jr.)
फुटबाल खिलाड़ी नेमार डी सिल्वा दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की टॉप लिस्ट में अपना नाम अंकित कर चुके है। और आज के समय में ये दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉल खिलाड़ी बन चुके है
स्पोर्ट्स: फ़ुटबॉल
फ़ॉलोअर्स: 123 मिलियन
प्रति पोस्ट: 4.98 करोड़
Instagram handle: @neymarjr
जस्टिन बीबर (Justin Bieber)
हॉलीवुड सिंगर जस्टिन बीबर काफी कम उम्र वाले वो चमकते सितारे हैं जो सबसे ज्यादा कमाई करते हैं। सोशल मिडिया में इन दिनों उनकी कमाई करोड़ो की है।
हॉलीवुड: सिंगर
फ़ॉलोअर्स: 115 मिलियन
प्रति पोस्ट: 4.98 करोड़
Instagram handle: @justinbieber
निकी मीनाज़ (Nicki Minaj)
हॉलीवुड की बेहतरीन रैपर सिंगर में गिनी जाने वाली निकी काफी बोल्ड और टैलेंटेड सिंगर हैं। लोग उनके गानों के साथ उनके फिगर के भी दिवाने है। सोशल मिडिया में वो अपने फिगर को हमेशा अपडेट करती है।
हॉलीवुड: रैपर-सिंगर
फ़ॉलोअर्स: 104 मिलियन
प्रति पोस्ट: 4.49 करोड़
Instagram handle: @nickiminaj
लियोनल मैसी(Lionel Mess)
अर्जेटीना के लियोनेल मेसी आज के समय में दुनिया के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक है इसके साथ ही सोशल मिडिया में भी करोड़ो की कमाई करने वाले खिलाड़ी है। जिनके फॉलोअर्स को देख आप भी हो जायेगें हैरान
स्पोर्ट्स: फ़ुटबॉल
फ़ॉलोअर्स: 126 मिलियन
प्रति पोस्ट: 4.47 करोड़
Instagram handle: @leomessi
केंडल जेनर(Kendall Jenner)
अमेरिकी फैशन मॉडल और टीवी पर्सनैलिटी केंडल जेनर ने 22 साल की उम्र में ही अपनी खास जगह बनाकर वो कर दिखाया है, जो किसी सपने की तरह था। आज के समय में वो सबसे ज्यादा कमी करने वाली अभिनेत्रियों में से एक है।
हॉलीवुड: मॉडल
फ़ॉलोअर्स: 114 मिलियन
प्रति पोस्ट: 4.22 करोड़
Instagram handle: @kendalljenner
क्लोई कार्दशियन (Khloé Kardashian)
हॉलीवुड मॉडल क्लोई कार्दशियन की खूबसूरती के कारण उनके फ़ॉलोअर्स भी ज्यादा है जिसके कारण ही वो कर पाती है करोड़ों की कमाई..
हॉलीवुड: मॉडल
फ़ॉलोअर्स: 96.5 मिलियन
प्रति पोस्ट: 4.13 करोड़
Instagram handle: @khloekardashian
केविन हार्ट(Kevin Hart )
अभिनेता और बड़े कोमेडियन केविन हार्ट आज के समय में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटिज में से एक है। उनके हर शो हाउस फुल जाते है उनकी सलाना कमाई 185करोड़ रुपए की है
हॉलीवुड: कॉमेडियन
फ़ॉलोअर्स: 77.3 मिलियन
प्रति पोस्ट: 3.31 करोड़
Instagram handle: @kevinhart4real
डेमी लोवैटो (Demi Lovato)
हॉलीवुड सिंगर और सॉन्ग राइटर डेमी लोवैटो अपनी बोल्ड अदाओं से सोशल मिडिया में काफी एक्टीव रहती है। अक्सर वो सोशलमिडिया पर छाये रहने के लिये टॉपलेस से लेकर बोल्ड तस्वीरे शेयर करती है जिसके चलते इनके फैन फॉलोर्स ज्यादा है।
हॉलीवुड: सिंगर
फ़ॉलोअर्स: 73.1 मिलियन
प्रति पोस्ट: 3.16 करोड़
Instagram handle: @ddlovato
डेविड बेकहम( David Beckham)
स्पोर्ट्स: फ़ुटबॉल
फ़ॉलोअर्स: 57.5 मिलियन
प्रति पोस्ट: 2.46 करोड़
Instagram handle: @davidbeckham
फुटबाल के प्रसिद्ध खिलाड़ी डेविड बेकहम की बात करें तो आज के समय में उन्होनें अपनी कमाई का नया रिकार्ड बनाया है। वो भले ही अपने करियर के लास्ट स्टेज पर हों, लेकिन उनकी कमाई बार्सिलोना के लियोन मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो से भी ज्यादा हैं।
लेब्रोन जेम्स (LeBron James)
बास्केटबॉल लेब्रोन जेम्स के बारें में बात करें तो इनके फॉलोअर्स 5 करोड़ है और इनके पोस्ट की कमाई 272,000 रू है।
स्पोर्ट्स: बास्केटबॉल
फ़ॉलोअर्स: 50.6 मिलियन
प्रति पोस्ट: 1.88 करोड़
Instagram handle: @kingjames
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
इंस्टाग्राम के शेड्यूलिंग टूल के बारें में बात करें तो प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की ऐसी इकलौती एक्ट्रेंस हैं जो इस लिस्ट में 19वें नंबर पर हैं जबकि सेलिब्रिटीज की बात की जाए तो वो इस लिस्ट में 16वें नंबर पर हैं। देसी गर्ल प्रियंका को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट करने का 2,71000 डॉलर यानि करीब 1.86 करोड़ मिलते हैं। प्रियंका चोपड़ा अपने इंस्टा अकाउंट पर कई बड़े ब्रैंड को इंडोर्स करती हैं।
हॉलीवुड: एक्ट्रेस
फ़ॉलोअर्स: 43.3 मिलियन
प्रति पोस्ट: 1.87 करोड़
Instagram handle: @priyankachopra
रोनाल्डिन्हो मोरीरा (Ronaldo)
रोनाल्डो मोरीरा को दुनिया रोनाल्डिनियो के नाम से अधिक जानती है। वे बार्सिलोना फुटबॉल टीम की तरफ से खेलते है। उनकी लोकप्रियता फुटबॉल से दूर होने के बाद भी घटी नहीं है। उन्हें प्रति इंस्टाग्राम पोस्ट करने के $256,000 (करीब 1.75 करोड़ रुपये) मिलता है
स्पोर्ट्स: फ़ुटबॉल
फ़ॉलोअर्स: 47.2 मिलियन
प्रति पोस्ट: 1.77 करोड़
Instagram handle: @ronaldinho
गारेथ बेल(Gareth Bale)
स्पैनिश क्ल्ब रियाल मैड्रिड के लिए खेलने वाले फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी गारेथ बेल को इंस्टाग्राम की एक पोस्ट से $218,000 (करीब 1.5 करोड़ रुपये) की मोटी रकम मिलती है।
स्पोर्ट्स: फ़ुटबॉल
फ़ॉलोअर्स: 40.5 मिलियन
प्रति पोस्ट: 1.50 करोड़
Instagram handle: @garethbale11