भारत की सबसे कम उम्र की पायलट आयशा

0
473

जिस छोटी सी उम्र में हमारे देश के ज्यादातर बच्चे यह तय कर रहे होते हैं कि वह साइंस, कॉमर्स या आटर्स में से कौन सी स्ट्रीम लेंगे, उसी उम्र में मुबंई में रहने वाली आयशा अजीज ने हवाईजहाज उड़ाने का लाइसेंस अपने नाम कर लिया है। आयशा ने इतनी कम उम्र में पायलट बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

इस बीच आयशा नासा भी आती जाती रही। आयशा सुनीता विलियम्स से काफी प्रेरित थी, 2013 2014 में जब सुनीता भारर्त आई थी तो आयशा ने सुनीता के साथ घंटों बैठकर नासा में बिते दिनों के बारे में बताया।

2_660_092013030902Image Source :http://media2.intoday.in/

स्कूलिंग के दौरान ही हासिल किया एयर लाइसेंस

आयशा ने अपनी दसवीं कक्षा की परीक्षा देने के बाद एक फ्लाइंग स्कूल में दाखिला ले लिया और 16 साल की छोटी सी उम्र में उन्हें विद्यार्थी लाइसेंस मिल गया था।

बचपन से ही था हवाईजहाज उड़ाने का सपना

13050-3-0ae735e6b1ba66109c3a84bef0cbbc8eImage Source : http://thetypicalindian.com/

आयशा के माता पिता कश्मीर के रहने वाले हैं, जिस कारण वह अक्सर हवाई यात्राएं करती रहती थी। उन्हें यह यात्राएं इतनी रोमांचित लगती थी कि वह घंटों आसमान को ताकती रहती थी। आपको बता दें कि आयशा ना केवल हवाई पायलट हैं बल्कि उन्होंने कई तरह के विज्ञापनों और मैगजीन्स में भी फोटोशूट करवाई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here