सलमान के लिए 8 लाख की बोली लगाई जा रही है। लोग 8 लाख रुपए देकर सलमान को लेना चाहते हैं। सुन कर यह थोड़ा अटपटा लग रहा होगा पर हम उस सलमान की बात नहीं कर रहे हैं जिसके बारे में आप सोच रहे हैं। यहां बात किसी दूसरे सलमान की हो रही है। जैसा कि आप सब जानते हैं कि पंजाब हमारे देश के कृषि प्रधान राज्यों में से एक है। चूंकि यहां पर एक बड़ा हिस्सा कृषि पर ही आधारित है इसलिए यहां पर पशुओं की अधिकता है। पशु जहां हमारे कृषि के कार्य में भरपूर योगदान करते हैं, वहीं व्यक्ति की कुछ जरूरतों को भी पूरा करते हैं। इन्हीं सब जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पंजाब के मोहाली में “पशु धन मेले” का आयोजन किया जाता है।
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
यह मेला मोहाली के चप्पड़चिड़ी में लगता है। इन दिनों इस मेले में सभी के आकर्षण का केंद्र एक घोड़ा बना हुआ है, जिसकी उम्र सिर्फ 4 साल है। बहुत से लोग जानते होंगे कि घोड़ा दुनिया की तमाम कीमती चीजों में से एक होता है। यही कारण है कि इस घोड़े को खरीदने के लिए लोग बड़ी से बड़ी कीमत भी चुकाने को तैयार नजर आ रहे हैं। मात्र चार साल के इस घोड़े के लिए लोग आठ लाख रुपए तक देने को तैयार हैं, लेकिन इसका मालिक इसे एक करोड़ में भी बेचने को तैयार नहीं है। घोड़े के मालिक का कहना है कि यह हमारे परिवार का ही एक हिस्सा है और वे इसे किसी भी कीमत पर नहीं बेचेंगे।
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
कैसा है यह घोड़ा-
इस घोड़े की बात करें तो इसका नाम “सलमान” है। इसका कद 28 इंच है। इस घोड़े की उम्र अभी 4 साल है। भूरे फ्लफी बालों वाले सलमान के मालिक जतिंदर सिंह का कहना है कि उन्होंने पुन्नी नस्ल के इस घोड़े को इंग्लैंड से मंगाया है, जिसकी कीमत 4 लाख से ज्यादा है। लोगों ने इसके लिए 8 लाख तक देने की बात कही, लेकिन मैं इसे नहीं बेचना चाहता हूं।
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
राणो भी है आकर्षण का केंद्र-
सलमान के अलावा एक मारवाड़ी नस्ल की 2 साल की राणो नाम की घोड़ी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस घोड़ी का कद 64 इंच है। हल्के काले रंग की इस घोड़ी के मालिक चरमल सिंह के मुताबिक इसकी रोज की डाइट कम से कम 3 किलो काले चने हैं। मेले में जहां सबसे छोटे कद वाला घोड़ा आकर्षण का केंद्र रहा, वहीं सबसे लंबी घोड़ी को देखने के लिए भी दर्शकों की भीड़ जुटी रही। मेले में ‘राणो’ को खरीदने के लिए कई लाखों तक बोली लगी, लेकिन चरमल ने कहा कि ‘राणो’ अब हमारे परिवार की हिस्सा है जिसे वे किसी कीमत पर नहीं बेचेंगे।