मोदी के गढ़ में आतंकी हमले की संभावना

0
354
Railway policemen stand guard at a railway station following high alert in Ahmadabad, Gujarat state, India, Sunday, March 6, 2016. The western Indian state of Gujarat was placed on high alert Sunday after officials said they received intelligence reports that around 10 suspected militants from Pakistan had entered the state. (AP Photo/Ajit Solanki)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहर यानि कि गुजरात में आतंकी हमले की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक महाशिवरात्रि के मौके पर आतंकी गुजरात में स्थित सोमनाथ मंदिर को निशाना बनाने वाले हैं। जिस कारण मंदिर के आस-पास भारी संख्या में पुलिस तैनात है। इतना ही नहीं आज मंदिर में होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। साथ ही शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी एनएसए ने भारतीय एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल को यह खबर देकर गुजरात में अलर्ट जारी करने को कहा। ऐसा पहली बार हुआ है कि दोनों देशों के बीच इंटेलिजेंस इनपुट शेयर किया गया है। जिसके बाद गुजरात में अलर्ट जारी कर दिया गया है। आईबी ने बताया कि गुजरात में दस आतंकवादी बोट के जरिए भारत में घुस गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार आतंकवादी किसी बड़े हमले और नुकसान करने की फिराक में हैं। जो इनपुट मिल रहे हैं वह काफी हैरान करने वाले हैं। इसलिए जरूरी कदम उठाना काफी जरूरी है।

1Image Source: http://i.imgur.com/

गुजरात के डीजीपी ने बताया कि सुरक्षा के सारे इंतजाम कर दिए गए हैं। एनएसजी की चार टीम गुजरात पहुंच गई है। तीन टीम अहमदाबाद में तैनात है तो एक टीम सोमनाथ मंदिर के बाहर खड़ी की गई है। इतना ही नहीं गुजरात पुलिस को चैकन्ना रहने का भी आदेश दिया गया है। यहां तक कि पुलिसवालों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।

गुजरात के साथ-साथ दिल्ली और मुंबई में भी सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना का सामना ना करना पड़े।

2Image Source: http://d1pcxoetpnw26i.cloudfront.net/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here