रणबीर और दीपिका की आने वाली फिल्म तमाशा का म्यूजिक एलबम रिलीज़ हो गया है। ‘ये जवानी है दीवानी’ के बाद से सभी रणबीर और दीपिका की जोड़ी को एक साथ देखने का इंतज़ार कर रहे थे। इस फिल्म के आने से दोनों स्टार्स के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। रियल लाइफ में चाहे दोनों साथ न हों पर पर्दे पर रणबीर-दीपिका की जोड़ी के सभी कायल हैं।
 Image Source: http://cdn.risingbd.com/
Image Source: http://cdn.risingbd.com/
फिल्म में कुल 9 गाने हैं। फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है। इसलिए फिल्म के गाने कितने बेहतरीन होंगे, इसका अंदाज़ा खुद लगाया जा सकता है।
अब तक फिल्ममेकर्स ने सिर्फ ‘मटरगश्ती’ गाने का वीडियो रिलीज किया है। रणबीर- दीपिका की जोड़ी इस फिल्म में फिर से कमाल करने के लिए तैयार है। नाम से ही फिल्म बहुत मौज मस्ती करने वाले युवाओं की कहानी लग रही है। फिल्म के म्यूजिक एल्बम में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने हैं। ‘अगर तुम साथ हो’ गाने को अल्का यागनिक ने आवाज़ दी है। अपनी आवाज़ से सबको फैन बनाने वाले लकी अली ने भी इस फिल्म में एक गाना गाया है।
