देखें रूस में किस तरह नजर आए तीन-तीन सूरज

0
368

यदि सुबह उठकर आपको अचानक एक की जगह तीन-तीन सूरज देखने को मिल जाएं तो आपके मुंह से अतुल्य, अविश्वसनीय, आश्चर्यजनक जैसे शब्द अकस्मात ही निकल पड़ेंगे। रूस में कुछ ऐसा ही हुआ है। वहां पर तीन सूरज एक साथ देखने को मिले।

आपको बता दें कि रूस के पश्चिमी शहर चेल्याबिंस्क के निवासियों ने जब इस नज़ारे को देखा तो वो रोमांचित हो उठे। कुछ लोगों ने इस नज़ारे को दैवीय भी माना और कुछ लोग इस दृश्य को देख कर डर गए। चेल्याबिंस्क के लोग अब इस प्रकार के दृश्य को देखने के आदी हो चुके हैं क्योंकि वह जान चुके हैं कि यह एक प्राकृतिक घटना है।

Video Source: https://www.youtube.com/

आखिर क्यों होता है ऐसा –

असल में इस प्रकार की स्थिति वायुमंडल की दुर्लभ अवस्था कही जाती है। विज्ञान की भाषा में इसको “सुनडॉग्स” कहा जाता है। इस प्रकार की घटना सिर्फ सर्दियों में ही होती है जब हवा में मौजूद बर्फ के कणों से सूरज की रोशनी मिलती है। इससे सूरज के दोनों और चमकते हुए बिंदु दिखाई देते हैं और लोगों को तीन-तीन सूरज दिखाई देते हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह दृश्य हवा में मौजूद बर्फ के टुकड़ों पर सूरज की रोशनी के पड़ने और उसके परावर्तन के फलस्वरूप हुआ है। बर्फ के ये टुकड़े सामान्य तौर पर नजर नहीं आते हैं पर बेहद ठंडी सुबह में यह आकार ले लेते हैं। जिस वक्त यह घटना हुई उस समय वहां का तापमान -25 डिग्री सेल्सियस था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here