दूसरे देशों में पढ़ने के लिए जाने वाले छात्रों के लिए मुसीबत भरी खबर है। राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने सैन फ्रांसिको जा रही फ्लाइट में 19 छात्रों को बैठने नहीं दिया। अमेरिका में भारत के कई छात्र पढ़ने के लिए एडमिशन लेते हैं, लेकिन वहां के कुछ विश्वविद्यालय फिलहाल सरकार की जांच के घेरे में हैं। जिसके चलते ही इन विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने वाले छात्रों को वहां जाने से रोका जा रहा है।
Image Source:http://img.planespotters.net/
हर वर्ष दूसरे देशों में भारत के छात्र दाखिला लेने जाते हैं। इस दाखिले के लिए भारतीय छात्र कई सपने संजोते हैं, लेकिन कुछ विश्वविद्यालयों की गलती के कारण उन्हें बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट से सैन फ्रांसिस्को जा रहे छात्रों को विमान में चढ़ने नहीं दिया गया। कारण यह बताया गया है कि उन छात्रों ने जिन विश्वविद्यालयों में एडमिशन लिया है वो अभी अमेरिका की सरकार के जांच के दायरे में है। साथ ही छात्रों को विमान कंपनी की ओर से उनके टिकट के पूरे पैसे भी लौटाए जाएंगे। जानकारी यह भी है कि 19 दिसंबर को अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा संरक्षण एजेंसी से सूचना मिली थी कि ये दोनों विश्वविद्यालय जांच के घेरे में हैं। जो छात्र सैन फ्रांसिस्को पहुंचे उन्हें अमेरिका में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई और उनको वापस भेज दिया गया। अभी तक करीब 14 छात्र वापस लौटकर आ गए हैं। इसी के चलते यहां से जाने वाले और छात्रों को रोका जा रहा है। वहीं, विश्वविद्यालय ने साइट पर लिखा है कि मीडिया में उनके खिलाफ गलत खबर आ रही है जबकि अमेरिकी दूतावास के लोग भी इस विषय पर जानकारी जुटा रहे हैं। वहीं, इन सब के बीच जिन छात्रों ने इन दो विश्वविद्यालयों में दाखिला ले लिया है वे अपने एडमिशन को लेकर असमंजस में हैं।