सुब्रत राय की मां का हुआ अंतिम संस्कार,शामिल हुए कई सितारे

0
323

सहारा इंडिया ग्रुप के मालिक सुब्रतराय सहारा को सुप्रीम कोर्ट ने  चार हफ्ते के पैरोल पर छोड़ दिया है। सुब्रतराय करीब दो साल से तिहाड़ जेल में बंद हैं और अपनी माता के देहांत हो जाने के बाद उन्हे जेल से रिहा किया गया हैं। कई सालों से समाज सेविका के कार्यो से जुड़ी 95 वर्षीय, छबि राय का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। उनकी अंतिम अंत्येष्टि के समय सुब्रतराय के साथ बॉलिवुड के कई सितारे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, वरिष्ठ मंत्री शिवपाल यादव, तथा कांग्रेस नेता राज बब्बर भी शामिल थे।

sahara-6Image Source :http://images.jansatta.com/

स्वर्गीय छबि राय ने अपने बेटे से मिलने की अंतिम इच्छा के साथ गुरुवार देर रात 1:34 बजे आखिरी सांस लेते हुये दुनिया से विदा लिया । उनके पार्थिव शरीर के अन्तिम दर्शन के लिए उनके अपने निजी घर सहारा शहर में ले जाया गया। और वहीं अंतिम दर्शन के लिये रखा गया था, जहां सुबह से ही लोगों का तांता उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिये लगा रहा।

PTI5_7_2016_000266AImage Source :http://images.jansatta.com/

जानकारी के लिये यहां बता दें, कि सुब्रत रॉय को मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता में 4 हफ्ते के लिये पैरोल पर जमानत दी गई है। जिसकी मांग सुब्रत की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल के द्वारा आगे बढ़ाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here