मेक इन इंडिया का मंच खाक, खो सकते थे बिग बी को

-

मुंबई के गिरगांव चौपाटी में रविवार को ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर भीषण आग लग गई। इस इवेंट में कई सितारे अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी सहित शिवसेना प्रमुख उध्दव ठाकरे, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस जैसी जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दरअसल ये हादसा तब हुआ जब स्टेज पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने स्टेज पर 5 मिनट पहले ही एक कविता प्रस्तुत की थी।
इस प्रोग्राम की शुरूआत रविवार शाम साढ़े छह बजे हुई थी। कार्यक्रम में वीवीआईपी समेत 20 से 25 हजार लोग मौजूद थे। इसमें हेमा मालिनी ने रात 8 बजे गणेश वंदना पेश की और उसके बाद बिग बी ने कविता पढ़ी। इस प्रस्तुती के बाद मराठी आर्टिस्ट के ग्रुप का डांस चल रहा था, इसी दौरान अचानक स्टेज पर आग लग गई।

फिलहाल इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ। सबको सुरक्षित बचा लिया गया। फिर करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कार्यक्रम के दौरान पटाखों के इस्तेमाल को आग का कारण बताया जा रहा है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि स्टेज के निकट रखे सिलेंडर में स्पार्क आग की वजह बना। आग को बुझाने के लिए दमकल की 2 दर्जन से ज्यादा गाड़ियां काम पर लगी रहीं, लेकिन 4-5 करोड़ की लागत से बना स्टेज नहीं बच पाया।

amitabhImage Source: http://images.jagran.com/

इस हादसे के बारे में अमिताभ बच्चन ने ट्विट कर के कहा कि प्रस्तुती के बाद प्रोड्यूसर मुझे फिर स्टेज पर जाने के लिए कह रहे थे, अगर जाता तो जल कर राक हो जाता।

आमिर खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक घंटे बाद मेरा परफॉर्मेंस था और मैं अपनी मेकअप वैन में इंतजार कर रहा था। जब मैं बाहर निकला तो स्टेज पूरी तरह जलकर राक हो चुका था, लेकिन किसी को चोट नहीं आई ये अच्छी बात है, पर हादसा

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments