सोनम कपूर की अगली फिल्म नीरजा एक सत्य घटना पर आधारित है। यह फिल्म नीरजा भनोट नाम की बहादुर एयरहोस्टेस के बारे में है जो 1986 में कराची हवाई अड्डे से हाई जैक हुई, पैन एम फ्लाइट 73 में आतंकवादियों से प्लेन में सवार यात्रियों को बचाने के लिए अपनी जान दाव पर लगा देती हैं। यह फ्लाइट 360 यात्रियों को लेकर मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी। इस दौरान प्लेन में सवार यात्रियों की जान बचाने की कोशिश में आतंकवादियों ने नीरजा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Image Source :http://viralsdaily.com/wp-content/
सूत्रों की माने तो यह फिल्म पाकिस्तान में 19 फरवरी के दिन रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन इस फिल्म को रिलीज़ से पहले ही वहां बैन कर दिया है। पाकिस्तान के मुताबिक इस फिल्म में कथित तौर पर पाकिस्तान की ख़राब छवि पेश की गई है।
यह फिल्म अभी पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के सामने पहुंची ही नहीं थी, उससे पहले ही पाकिस्तान में इस फिल्म के प्रदर्शन पर बैन लगा दिया गया। ऐसी खबर थी कि यह फिल्म पाकिस्तान के कुछ सिंगल स्क्रीन सिनेमा और सिनेप्लेक्स में रिलीज़ होगी। मगर बैन के बाद अब यह मुमकिन नहीं है।
Image Source :http://cinefames.com/wp-content/uploads/
इस फिल्म का निर्देशन राम माधवानी ने किया है। इस फिल्म में नीरजा की मां का अहम किरदार शबाना आज़मी ने निभाया है। इस फिल्म में अपनी एक्टींग को लेकर सोनम कपूर काफी उत्साहित हैं।
Image Source http://www.urloutlook.com/wp-content/
नीरजा भनोट एक समय मॉडलिंग किया करती थीं। मॉडलिंग में कामयाबी पाने के बाद वह एक एयर लाइन्स कंपनी में एयर होस्टेस की नौकरी करने लगी थीं।