बॉलिवुड में चाहे एक्टर हो या फिर एक्ट्रेस, वे सभी अभिनय के अलावा कुछ ना कुछ अलग कर अपनी प्रतिभा को और निखार ही देते हैं। अभिनय के अलावा अन्य प्रतिभाएं उनमें कहीं ना कहीं छुपी रहती हैं। अभी हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की। इसके बाद महिला दिवस के अवसर पर रखी गई एक प्रतियोगिता में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कर एक और सफलता हासिल कर ली है। उन्होंने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिये कई महिलाओं के साथ मिलकर एक ही समय में सबसे ज्यादा लोगों से अपने नाखूनों को रंगने की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।
Image Source :http://img01.ibnlive.in/
28 वर्षीय अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने मंगलवार को हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुए एक प्रोग्राम में भाग लिया था। उनके द्वारा किया गया यह कार्यक्रम कलर कॉस्मेटिक निर्माता इंग्लोट और मेजर ब्रांड्स के साथ साझेदारी कर आगे बढ़ाया गया। उन्होंने इस कार्यक्रम को महिलाओं के साथ मिलकर उनके सराहनीय काम को आगे बढ़ाने के मकसद को लेकर किया था। जिसमें उन्होंने कई महिलाओं के साथ मिलकर एक ही समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा अपने नाखून रंगने के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर इस खिताब को अपने नाम कर लिया।
इस रिकॉर्ड को अपने हाथ में लेते हुये उन्होंने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर वह काफी खुश हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराना काफी सराहनीय काम होता है। इस कार्यक्रम में 1,328 महिलाओं ने हिस्सा लिया था।