सन् 1988 में दूरदर्शन पर शुरू हुए धारावाहिक महाभारत में रूपा गांगुली ने द्रौपदी का किरदार निभाया था। दर्शकों ने इस सीरियल को खूब पसंद किया और द्रौपदी के किरदार में रूपा को काफी लोकप्रियता भी मिली। इस धरावाहिक को बने 25 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन महाभारत के किरदार अब भी लोगों के मन में जीवित हैं।
Image Source: http://vnz09vting1y7vq63zfizb29.wpengine.netdna-cdn.com/
टीवी एक्ट्रेस रूपा गांगुली 49 साल की हो चुकी हैं। बीआर चोपड़ा द्वारा निर्मित धारावाहिक से ही रूपा को घर-घर में पहचान मिली थी, क्योंकि उनका किरदार बहुत दमदार था। रूपा का जन्म कोलकाता के कल्याणी में 25 नवम्बर 1966 को हुआ था। उन्होंने कई बंगाली और हिंदी फिल्मों में काम किया। उन्होंने पोद्मा नोदीर माझी (1993), अपर्णा सेन की युगांत (1995) और रितुपर्णो घोष की अंतरमहल (2006) जैसी फिल्में की और उनके काम को पसंद भी किया गया। इसके अलावा उन्होंने टीवी पर करम अपना-अपना, लव स्टोरी, वक्त बताएगा कौन अपना कौन पराया, कस्तूरी और अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो जैसे धारावाहिकों में भी काम किया।
रूपा की निजी ज़िन्दगी में रहे कई उतार-चढ़ाव
रूपा गांगुली की निजी ज़िन्दगी में काफी दिक्कतें रहीं। उनकी शादी-शुदा ज़िन्दगी काफी उथल-पुथल से भरी रही। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियर ध्रुब मुखर्जी से 1992 में शादी की। शादी के 14 साल बाद वे 2007 में अलग हो गए। जिसके बाद जनवरी 2009 में उन्होंने तलाक ले लिया। रूपा का एक बेटा भी है, जिसका नाम आकाश है।
Image Source: http://4.bp.blogspot.com/
स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल सच का सामना में खोले अपने जीवन से जुड़े कुछ राज
साल 2009 में रूपा गांगुली ने स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक सच का सामना में अपने जीवन से जुड़े कई राज खोले। उन्होंने बताया कि द्रौपदी के रोल से उन्हें काफी दौलत और शोहरत मिली, लेकिन उन्हें हमेशा ऐसा लगता था कि वह एक अच्छी एक्ट्रेस नहीं हैं। उन्हें नहीं पता रहता था कि उन्होंने कैसी एक्टिंग की है, लेकिन उन्होंने अपना काम पूरे मन से किया। उनकी कोशिश सच्ची और अच्छी थी, जो उनके लिए बेस्ट साबित हुई। उन्होंने बताया कि उनका एक्ट्रेस बनने का कोई प्लान नहीं था। यह अचानक ही हुआ। हालांकि, द्रौपदी का किरदार निभाने में उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी। टेलीवुड में उन्होंने कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ भी काम किया। इसके अलावा उन्हें प्ले बैक सिंगिंग के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला है, लेकिन उनकी पारिवारिक ज़िन्दगी में काफी उतार-चढ़ाव रहे।
Image Source: http://images.indiatvnews.com/
रूपा ने बताया कि शादी के बाद वह अपने पति के साथ कोलकाता शिफ्ट हो गईं थीं और पूरी तरह से हाउस वाइफ की ज़िन्दगी बिताने लगीं, लेकिन उन्हें रोज़मर्रा के खर्चों के लिए पैसे नहीं दिए जाते थे। घर में पैसे को लेकर खींच-तान चलती रहती थी। इसलिए उन्होंने तीन बार आत्महत्या की भी कोशिश की।
Image Source: http://www.swatiphotography.com/
सच का सामना सीरियल के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जब वह महाभारत में काम कर रही थीं तब उनके एक्स्ट्रा मेरिटल रिलेशन भी बनें। अपनी निजी ज़िन्दगी की सच्चाई सबके सामने खोलते हुए उन्होंने कहा कि सालों से इन बातों को मैं अपने मन में दबा कर बैठी थी, अब जाकर मुझे राहत महसूस हो रही है।