आमिर खान द्वारा देश के माहौल पर दिया गया बयान एक बड़ा बवाल बनता जा रहा है। जिसका खामियाजा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील को झेलना पड़ रहा है। आमिर के बयान के बाद से सैकड़ों लोग इस कंपनी का ऐप्लिकेशन अपने मोबाइल से अनइंस्टॉल कर रहे हैं।
आमिर खान स्नैपडील के ब्रैंड एंबेस्डर हैं। सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। ट्विटर पर लोगों ने हैश टैग ऐप वापसी और नो टू स्नैपडील ट्रेंड करवा कर आमिर के खिलाफ गुस्सा निकाला है। लोग आमिर को ब्रैंड एंबेस्डर के पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। लोगों ने ट्विटर पर अलग-अलग तरह से अपनी राय रखी है।
AB – No Sr or Jr @abhigite ने ट्वीट किया कि “मुझे यह जान कर हैरानी हो रही है कि आमिर खान के कथित तौर पर देश विरोधी होने के बाद स्नैपडील की मार्केटिंग टीम क्या सोच रही होगी।
Intolerant Nayan @nayanchandra ने ट्वीट किया कि “मैं स्नैपडील का ऐप डिलीट कर रहा हूं। आमिर का बयान दिल तोड़ने वाला था, यह शर्मनाक है।
Anand Desai @akkudesai ने लिखा मैंने स्नैपडील का ऐप अपने मोबाइल से डिलीट कर दिया है, सॉरी सनैपडील। यह आपकी गलती है, अगली बार ऐसे व्यक्ति को ब्रांड एंबेस्डर बनाएं जो दिल से भारतीय हो”
Abhishek birla @BeingAbhiBirla -“नो मोर स्नैपडील, वी लव आवर कंट्री”
Mukesh Pathak @MukeshPathakji – ” सॉरी स्नैपडील अब आमिर का विज्ञापन काम नहीं करने वाला है। यदि यह विज्ञापन दोबारा चलाया तो मैं ऐप डिलीट कर दूंगा”
Sumit Mishra @inshortsumit – स्नैपडील का सिर्फ ऐप ही डिलीट न करो, इसे ट्विटर और फेसबुक पर भी अनफॉलो करो। इस मुहिम के साथ जुड़ो।
JJ @JoblessJack– स्नैपडील की हालत खाया पिया कुछ नहीं, गिलास तोड़ा बारा आना वाली हो गई है
हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक स्नैपडील की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि आमिर खान ने पत्रकारिता के लिए दिए जाने वाले रामनाथ गोयनका पुरस्कार के कार्यक्रम में यह कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव को देश में डर लगता है और उन्होंने कहा कि हमें देश छोड़ देना चाहिए।