रिज़र्व बैंक ने नोटों पर जारी किए नए सुरक्षा फीचर

0
325

रिजर्व बैंक ने 100, 500 और 1000 रुपए के नोट में दो नए सुरक्षा फीचर जोड़े हैं। एक तो इन नोटों में नम्बर लिखने का तरीका बदल दिया गया है और दूसरा नोट के सीधी ओर दाएं व बाएं तरफ मोटी लाइनें खींची गई हैं। इन लाइनों को हाथ से छूकर महसूस किया जा सकता है। इस प्रकार से अब आंखों से स्वस्थ लोगों के साथ-साथ दृस्टिहीनों को भी सुरक्षा से जुड़ी सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

features in rupees 1000Image Source: http://currencyguide.eu/

भारतीय राष्ट्रीय व्यापार मेले के हॉल नंबर 18 में रिजर्व बैंक की ओर से इन नए फीचर और उनके सुरक्षा मानकों के बारे में जानकारी पब्लिक को मुहैया कराई जा रही है। यहां पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि नोट पर नंबर लिखने के तरीके को बदल दिया गया है। ये नंबर छोटे आकार से शुरू होकर आकार में बड़े होते चले जाते हैं। दूसरा नोट के सीधी ओर दाएं व बाएं तरफ मोटी लाइनें खींची गई हैं। इसके अलावा नोटों में पहले से रखे गए सुरक्षा के सभी फीचर वैसे के वैसे ही हैं।

features in rupees 500Image Source: http://currencyguide.eu/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here