इस सिख ने अपनी पगड़ी उतार कर बचाया डूबते शख्स को

0
349

आपने अभी तक सिखों के ऊपर बने चुटकुले या उनकी मजाकिया बातें बहुत सुनी होंगी जिन पर अक्सर लोग हंस पड़ते हैं, पर सिख कौम से जुड़ा एक दूसरा पहलू भी है कि यह कौम लोगों के लिए सबसे ज्यादा मददगार और बहादुर भी रही है। इनकी दूसरों की मदद करने वाली आदत का एक वाकया हाल ही में सामने आया है, जो कि लुधियाना का है।

लुधियाना में सतीश कुमार नामक शख्स अपनी बाइक से परिवार के साथ कहीं जा रहे थे कि अचानक उनकी बाइक का पहिया फिसल गया। इस हादसे में उनके परिवार के लोग सड़क पर गिरे, लेकिन सतीश अपनी बाइक के साथ घिसटते हुए नहर में जा गिरे।

Video Source :https://www.youtube.com/

उस समय अपनी पत्नी के साथ सरदार सतनाम सिंह भी कहीं जा रहे थे और उन्होंने इस दुर्घटना को देख लिया। इस हादसे को देख हालांकि बहुत से लोग सतीश कुमार के पास उनको बचाने के लिए पहुंचे, पर उनकी सब कोशिश नाकाम साबित हो रही था। उसी समय सरदार सतनाम सिंह ने अपनी पगड़ी उतार दी और उसको सतीश कुमार के पास फेंका। सतीश ने पगड़ी को पकड़ लिया और नहर के ऊपर सकुशल आ गए। सतनाम सिंह ने यह साबित किया है कि दुनिया में सबसे कीमती चीज लोगों की जान ही होती है, जिसके लिए हर व्यक्ति को मानवता की सोच को आगे रखना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here