शाहरुख खान को पाकिस्तान आने का न्योता

0
406

असहिष्णुता पर देश में मच रहे बवाल के बीच एक नया विवाद पैदा हो गया है। मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद ने शाहरुख खान को पाकिस्तान आने का न्योता दिया है। हाफिज ने ट्विटर पर लिखा है कि भारत में अपने धर्म की वजह से परेशानी झेल रहे मुसलमान पाकिस्तान आ सकते हैं।

Hafiz Muhammad SaeedImage Source: https://saddahaq.blob.core.windows.net

हाफिज के इस प्रकार के बयान पर बीजेपी नेताओं ने शाहरुख खान पर हमले तेज कर दिए गए हैं। ज्ञात हो कि बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बयान में शाहरुख पर निशाना साधते हुए कहा है कि शाहरुख का मन सदैव पाकिस्तान में रहता है। गौरतलब है कि शाहरुख ने अपने जन्मदिन पर कहा था कि भारत में असहिष्णुता बड़े पैमाने पर है। बीजेपी महासचिव कैलाश ने कहा है कि 1993 में बॉम्बे में जब सैकड़ों लोग मर गए थे तब शाहरुख कहां थे। जब 26/11 का मुंबई हमला हुआ था तब शाहरुख कहां थे। आज जहां सारी दुनिया भारत के नेतृत्व का लोहा मान कर रही है ऐसे में भारत को असहिष्णु कहना भारत को दुनिया के सामने कमजोर करना है। दूसरी और शाहरुख का कहना है कि कोई भी मेरी देशभक्ति पर सवाल खड़ा नहीं कर सकता, किसी की ऐसी हिम्मत कैसे हो सकती है।

shahrukh khanImage Source: http://www.hdnicewallpapers.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here