शाहना बेगम – महिलाओ की रक्षा के लिए इन्होंने उठाई है बंदूक, अपराधी खाते हैं खौफ

0
304

आपने अपने देश की कई ऐसी महिलाओं के बारे में सुना ही होगा जिन्होंने अन्य लोगों की रक्षा के लिए अपने हाथ में हथियार उठा लिया था वर्तमान में भी ऐसी कई महिलाएं हमारे समाज का हिस्सा हैं और आज हम उनमें से ही एक महिला के बारे में आपको बता रहें हैं जिसने महिलाओं की रक्षा के लिए उठा रखी है अपने हाथ में बंदूक। महिलाओं के प्रति अपराध को रोकने के लिए बंदूक उठाने वाली इस महिला का नाम “शाहना बेगम” है, जो की शाहजहांपुर, उत्तरप्रदेश की रहने वाली हैं।

dabang-shahana1Image Source:

वर्तमान में शाहना बेगम की उम्र 42 वर्ष है, 17 साल पहले पति को खो चुकी शाहना बेगम आज उन सभी लोगों के लिए खौफ का पर्याय बन चुकी हैं जो की महिलाओं पर न सिर्फ अपनी गलत नजर रखते हैं बल्कि उनको परेशान करते हैं या अन्य किसी प्रकार का महिला संबंधी अपराध करते हैं। वर्तमान में शाहना बेगम चार बच्चों की मां हैं और वे अपने बंदूक उठाने वाले कदम के बारे में कहती हैं कि “बंदूक ही अब मेरा दूसरा पति है। मेरे इलाके में किसी भी पुरुष की महिलाओं को छेड़ने की हिम्मत नहीं होती, उन्हें मेरा खौफ है। उन्हें पता है कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो मैं उन्हें गोली से उड़ा दूंगी। मैं इलाके की महिलाओं को अपनी बेटी मानती हूं और हर मां की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने बच्चों की रक्षा करें।”

dabang-shahana2Image Source:

शाहना बेगम के इलाके में यदि कोई महिला किसी अपराधी या घरेलू हिंसा का शिकार होती है तो वह महिला सबसे पहले शाहना बेगम के दरवाजे का ही रुख करती है। आज शाहना बेगम हर महिला की आवाज बन चुकी है और अपराधी उनसे खौफ खाते नजर आते हैं, यही कारण है कि अब शाहना बेगम के इलाके में कोई भी महिला संबंधी अपराध देखने को नहीं मिलता है। वर्तमान में शाहना बेगम “बंदूक वाली चाची” के नाम से प्रसिद्ध हैं। जानकारी के लिए आपको यह बता दें कि 2013 में 3 लोगों ने एक महिला की इज्जत के साथ में खिलवाड़ किया था और उसको इंसाफ दिलाने के लिए शाहना बेगम ने दिन रात एक कर दिया था तथा अंत में सभी अपराधियों को जेल भिजवा दिया था।

https://www.youtube.com/watch?v=thW79IvHqMg&feature=youtu.be

Video Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here