क्या किसी को लग सकता है कि सलमान खान उदास हैं, मायूस हैं। पर्दे के आगे और पीछे हंसते सलमान को देखकर शायद ही कोई ऐसी उम्मीद कर सके, लेकिन यह सच है। सलमान की इस हंसी के पीछे एक दर्द छिपा है और वह दर्द कुछ और नहीं बल्कि उन पर चल रहे तीन केसों का है।
कानूनी दांवपेचों से परेशान आ चुके सलमान को अब अपने केसों के फैसलों की चिंता सताने लगी है। सलमान का कहना है कि आप कितना भी अच्छा काम करें, लोग बड़े बेरहम होते हैं। लोगों का आपके जज्बातों से कोई मतलब नहीं होता है। लोग आपकी भावनाएं नहीं समझते हैं। मेरे सिर पर हमेशा मुकदमों की तलवार लटकती है। इन सबके बावजूद मुझे कॉमेडी करनी है, बिग बॉस करना है। एक एक्टर कितना भी अच्छा काम करे, लेकिन उसका काम उसे सजा से नहीं बचा सकता है।
Image Source: http://data1.ibtimes.co.in/
सलमान ने अपने केसों से संबंधित फैसलों के बारे में कहा कि सारी चीजें मेरे खिलाफ हैं। जिन लोगों को मेरे मामलों में फैसला सुनाना है उनके लिए मेरे अच्छे कामों का कोई मतलब नहीं है। फिर भी शायद दुआओं और इबादत में यकीन रखने वाले सलमान को अपने फैसलों के संबंध में लाखों फैंस की दुआओं का इंतजार है कि शायद ये दुआएं उनके काम आ जाएं।