बॉलिवुड में इस समय सलमान ख़ान की शादी को लेकर काफी चर्चा हो रही है। जिसका जबाब देते-देते सलमान खान अब गुस्से में भी नजर आने लगे है। इस गुस्से का असर उस समय देखने को मिला जब वो मुंबई के IIFA के एक समारोह में पहुंचकर मीडिया से गुफ्तगू कर रहे थे। जिस पर उन्होंने मीडिया के द्वारा पूछे गये सवाल का जबाब तंज भरे लहजे में कहा, ‘आप लोगों को क्या कहूं…लव यू टू कभी-कभी’…इतना कहते ही वो मंच से उतकर जाने लगे, इस पर जब प्रोग्राम का संचालन कर रहे होस्ट ने उन्हें रूकने को कहा तो वह एक टूक सीधा जबाब ‘शट अप’ बोलकर निकल लिये।
वहीं सलमान के गुस्से का असर अभी खत्म नही हुआ था जो थोड़ी बहुत कसर बची थी, वो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी कर दी। बताया जाता है कि एक रिपोर्टर ने सलमान खान से उनकी गर्लफ्रैंड के बारे में बात करते हुये लूलिया वंतूर के साथ की जाने वाली शादी के बारे पूछ लिया। फिर क्या था सल्लू मियां भड़क गए लूलिया के ऊपर उठे इस सवाल पर और भड़कते हुये बोले कि ‘मैं आपको अपनी शादी के बारे में क्यों बताऊं। जबकि मैं आपको जानता भी नहीं। मैं इसके बारे में ट्वीट करके बता दूंगा। मैं अपनी शादी की बात को खुद और अपने फैंस के बीच रखूंगा।’
इसी तरह से गुरुवार के दिन सलमान के छोटे भाई सोहेल ख़ान की भी मीडिया से काफी बहस हुई थी, जिस पर वह रिपोर्टर को अपशब्द कहने से भी नहीं चूके थे। जिस पर सलमान खान से पूछा गया तो उन्होंने यह कहते हुये पलड़ा झाड़ दिया कि मेरे डैड को दिक्कत काफी हुई तो सोहल ने रिएक्ट किया। मुझसे कभी ऐसा मत करना। आप लोगों को आधी रात को ही शादी की बात क्यों याद आती है।
Image Source :http://static.abplive.in/
बताया जाता है कि गुरुवार की रात को सलमान के पिता सलीम ख़ान और उनकी मां हेलन सोहेल के साथ बांद्रा के एक क्लब में खाना खाने पहुंचे हुए थे। जैसे ही वे लोग डिनर करने के बाद बाहर निकले, मिडिया ने उन्हें चारों ओर से घेरते हुये सलमान और लूलिया की शादी पर सवाल कर लिया। ऐसे सवाल सुनते ही सोहेल का गुस्सा सातवें आसमान में चढ़ गया फिर क्या था वे रिपोर्टर पर बरस पड़े। और गलत शब्द का उपयोग करने लगे। इतना ही नहीं, सोहेल ने रिपोर्टर को कैमरे को हटाते हुये बंद करने को कहा,और सभी को वहां से चले जाने की चेतावनी भी दे डाली। सलमान खान अब पनी शादी का जबाब देते देते हार चुके है इसलिये उनका गुस्सा होना जाहिर बनता है। पर यह गुस्सा यदि लूलिया पर उतर गया तो जिंदगी भर कुआरे रह जायेगें सल्लू मियां…