प्याज की कचौड़ी

0
894

प्याज की कचौड़ी-

Pyaz-Ki-KachoriImage Source :http://g01.s.alicdn.com/kf/

अगर आप पूड़ी- कचौड़ी खाने के शौक़ीन हैं तो प्याज की कचौड़ी आपको जरूर पसंद आएगी। गरमा-गरम प्याज़ की कचौड़ी को आप घर में सब के साथ मिल कर खाएं। इसका स्वाद बेहद स्वादिष्ट होता है। खाने में यह बाहर से कुरकुरी और अंदर से स्वादिष्ट मसाले से भरी होती है। इसे आप खट्टी- मीठी चटनी या दही के साथ भी खा सकते हैं।

ध्यान दें –

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 – 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

सामग्री –

  • 3 कप मैदा या गेहूं का आटा
  • 4 प्याज कटे हुए
  • 3 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • बारीक कटा हुआ अदरक एक छोटा चम्मच
  • लहसुन की 5 कलियां छिली और कटी हुई
  • 2 छोटे चम्मच धनिया के बीज पिसे हुए
  • एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • एक चुटकी हींग पिसी हुई
  • एक छोटा चम्मच जीरा
  • स्वादानुसार नमक
  • घी
  • तेल

विधि

विधिImage Source :https://i.ytimg.com/vi/aHjjyGOJ5AQ/
  • गैस पर पैन में घी गर्म करें। इसमें जीरा और हींग का तड़का लगाएं।
  • इसके बाद पिसे धनिया के बीज डालकर 30 सैकेंड तक मध्यम आंच पर फ्राई करें।
    अब इसमें प्याज डालकर पकाएं।
  • जब प्याज का रंग सुनहरा हो जाए तो इसमें लहसुन, अदरक, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर मिक्स करें।
  • इसे एक मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें। प्याज के मिश्रण में हरी धनिया पत्तियां डालकर मिक्स करें।
  • इसके बाद बर्तन में मैदा या आटा छान लें। फिर इसमें पिघला हुआ घी और नमक डालकर मिक्स करें।
  • अब आटे या मैदे में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गूंथ लें।
  • गूंथने के बाद इसे हल्के गीले कपड़े से 10-15 के लिए ढककर रख दें।
  • अब आटे से छोटी-छोटी लोइयां बनाकर, इनकी पूरिया बेल लें।
  • इसके बाद पूरी के बीच में थोड़ा प्याज का मिक्सचर रखें। फिर पूरी को चारों तरफ से उठाकर पलटें और मिश्रण को पूरी में बंद करें।
  • इसे हथेलियों के बीच में दबाकर पतला और गोल कर लें।
  • अब गैस पर कड़ाही में तेल गर्म करें। इसमें कचौड़ी डालकर मध्यम आंच पर दोनों तरफ से सुनहरी होने तक फ्राई करें।
  • इसके बाद कचौड़ी को प्लेट में निकाल लें। इसी तरह सभी कचौड़ियां बनाएं।
    तैयार है प्याज की कचौड़ी। इन्हें खट्टी-मीठी चटनी और दही के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here