प्रधानमंत्री के फैसलें ने बचाई 8 दिन की बच्ची की जान

0
271

 

अपने देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा रेल मंत्री सुरेश प्रभू के द्वारा जरूरतमंदों की मदद के कई किस्से काफी चर्चित हैं, पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी श्रेणी में आ खड़े हुए हैं, जिनके एक जरूरी फैसले से 8 दिन की एक बच्ची की जान बच गई। जी हां, हालही में यह खबर आई है और इस खबर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुरेश प्रभू तथा सुषमा स्वराज की श्रेणी में खड़ा कर दिया है। प्रधानमंत्री के एक फैसले ने महज 8 दिन की एक बच्ची की जान बचा ली है, आइए जानते हैं इस पूरी खबर को।

Image Source:

आपको बता दें ध्रुबज्योति कालिता बंगाल के डिब्रूगढ़ में रहते हैं और ये अभी कुछ ही समय पूर्व एक बच्ची के पिता बने हैं। इनकी बच्ची अभी महज 8 दिन की ही है, पर ध्रुबज्योति को बच्ची के जन्म के बाद पता लगा कि उनकी बच्ची Meconium Aspiration Syndrome नामक बीमारी से ग्रस्त है और इस कारण उसके लंग्स में मल जम गया है। डिब्रूगढ़ के डॉक्टरों ने मामला अपने हाथ में न लेते हुए बच्ची को दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में रेफर कर दिया और इसलिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि बच्ची को अस्पताल में किसी प्रकार की रूकावट नहीं मिलनी चाहिए, बस फिर क्या था बच्ची को हवाई जहाज से इंद्रा गांधी एयरपोर्ट पर उतारा गया और इसके बाद में दिल्ली पुलिस की मदद से बच्ची सही समय पर सर गंगा राम अस्पताल में पहुंच गई। बच्ची के पिता इसके लिए प्रधानमंत्री को बार बार धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि यदि अस्पताल में आने में देरी हो जाती तो हम लोग अपनी बच्ची को हमेशा के लिए खो देते। वर्तमान में बच्ची अस्पताल में है और वह अब सही भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here