बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान बीते दिनों दिए अपने बयान से खासे परेशान चल रहे हैं। आमिर खान ने असहिष्णुता पर अपना बयान दिया था, जिस पर राजनैतिक गलियारों सहित चारों ओर से उनकी आलोचनाएं की जाने लगी। इसी बयान की प्रतिक्रिया पर शिवसेना की पंजाब इकाई ने आमिर को थप्पड़ मारने वाले को ईनाम की राशि देने की बात कही थी। इस पर कुछ स्टूडेंट्स ने मिलकर ऐसी साइट बना डाली जिस पर लोग आमिर खान की तस्वीर पर थप्पड़ मार सकते हैं।
Image Source: https://media.zenfs.com
आमिर खान के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। मीडिया में भी आमिर खान के बयान पर बहस चल रही है। शिवसेना की पंजाब इकाई अध्यक्ष राजीव टंडन ने कहा था कि जो भी व्यक्ति आमिर खान को थप्पड़ मारेगा, उसे एक लाख रुपए देंगे। उन्होंने कहा था कि भारत में रहकर ही आमिर भारत के खिलाफ बोल रहे हैं। जिसके बाद मायामी ऐड स्कूल के कुछ स्टूडेंट्स ने मिलकर ऐसी वेबसाइट को डिजाइन किया जिसमें लोग आमिर खान की तस्वीर को थप्पड़ मार सकते हैं। इस वेबसाइट का नाम slapamir.com रखा गया है। इसमें लाखों लोग आमिर खान को थप्पड़ मार चुके हैं। आमिर के बयान के बाद तनाव कुछ ज्यादा बढ़ गया जिसके बाद उनकी फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है। आमिर खान लुधियाना में दंगल की शूटिंग कर रहे थे, जिसको आगे बढ़ा दिया गया है।