ये लोग जिंदा जानवरों के खून से बुझाते हैं अपनी प्यास

-

देखा जाए तो दुनिया में बहुत सी प्रजातियां हैं और उनके अपने अपने कायदे हैं जिनके अनुसार बे लोग अपना जीवन व्यतीत करते हैं परन्तु आज हम जिन लोगों की चर्चा कर रहें हैं इन लोगों के कायदे और आदतें जानकर आप चकित हुए बिना नहीं रह सकेंगे। आइये जानते हैं इन लोगों के बारे में।

ये लोग ये लोग मूलत अफ्रिका के रहने वाले हैं और इनको मसाई ट्राइब्स कहा जाता है, वैसे तो अफ्रिका में कई प्रकार के ट्राइब्स लोग रहते हैं पर ये मसाई ट्राइब्स लोग योद्धाओं के रूप में जाने जाने जाते हैं। ये लोग केन्या और तंजानिया के इलाकों में रहते हैं, इन इलाकों में इनकी संख्या करीब 10 लाख के आसपास है। इनके अपने ही नियम और कायदे होते हैं यानि ये लोग अपने बनाये नियमों को ही फ़ॉलो करते हैं। ये लोग अधिकतर लाल रंग का कपडा पहने रहते हैं जिसको शुका कहा जाता है, इस कपडे से इनको आसानी से पहचाना जा सकता है। इनके समुदाय का मुखिया इनका ही बड़ा बुजुर्ग व्यक्ति होता है। मसाई ट्राइब्स में यह मान्यता है की शव को दफनाने से जमीन खराब हो जाती है इसलिए शव को खुले में ही छोड़ देते हैं।

people drink blood1Image Source:

पीते जिंदा जानवरों का खून –
ये लोग किसी एक जगह नहीं ठहरते हैं, हमेशा घुमंतू जीवन जीते हैं ताकि पशुओं को चरने के लिए हमेशा नई घास मिल सके। जानवरों की इनके जीवन में काफी अहमियत होती है क्युकी ये जानवर ही इनके भोजन का अहम हिस्सा होते हैं। ये लोग सामान्य तौर पर जानवरों का मीट और दूध का प्रयोग करते हैं परंतु किसी खास अवसर पर ये लोग जानवरों का खून भी खाने में प्रयोग करते हैं। किसी बिमारी, डिलीवरी या खतना जैसे मौकों पर ये लोग जानवरों का खून भी पीते हैं क्युकी ये ऐसा मानते हैं की खून को पीने से कमजोरी दूर होती है और इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है। इसके अलावा ये लोग अपना नशा कम करने के लिए भी जानवरों के खून का प्रयोग करते हैं। जानवरों की खाल को ये लोग अपने बिस्तर के रूप में प्रयोग करते हैं।

people drink blood2Image Source:
shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments