देखा जाए तो आदिकाल से ही मनुष्य जाति अमृत की खोज में रही है, लोग आदिकाल से ही अमर होना चाहते हैं यानि किसी भी मनुष्य की चाहत मरने की नहीं है सभी लोग अपने मन मुताबिक जीना चाहते हैं। इसके लिए बहुत से प्रयोग वर्षो से वैज्ञानिक भी कर रहें हैं और वर्तमान में भी एक इस प्रकार की बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है जिसमें करीब 50 हजार मृत लोगों के शवों पर उनको जिन्दा करने का कार्य वैज्ञानिक कर रहें है। इस बिल्डिंग को टाइमशिप बिल्डिंग कहा जाता है। बिल्डिंग टेक्सास नामक स्थान पर अमेरिका में बन रही है। इस बिल्डिंग को आप दुनिया का सबसे बड़ा क्रायोप्रिजर्वेशन सेंटर कह सकते हैं, मनुष्य के शरीर को कम तापमान पर सहेज कर रखने की प्राविधि क्रायोप्रिजर्वेशन कहलाती है। इस बिल्डिंग में हजारो लोगों के मृत शरीर को इस उम्मीद के साथ में रखा है एक दिन जीवन आएगा और ये लोग जीवित हो जाएंगे, इसके अलावा यहां पर मानव की उम्र को बढ़ावा देने के लिए उसके टिश्यू और सेल्स पर भी प्रयोग किये जा रहें हैं।
Image Source:
इस बिल्डिंग में मानव को अमर बनाने और उसकी उम्र को अधिक से अधिक बढ़ाने तथा ज्यादा से ज्यादा मानव जाती को यूवा बनाने के लिए इस बिल्डिंग में लगातार प्रयोग रहें हैं। इस बिल्डिंग का निर्माण वैज्ञानिक स्टीफन वेलेंटाइन ने किया है जो की एक पुरुस्कृत वैज्ञानिक भी है। इस बिल्डिंग के बारे में वैज्ञानिक स्टीफन वेलेंटाइन कहते हैं की ” यह बिल्डिंग सिर्फ शवों के रखने की जगह नहीं होगी, बल्कि यहां बायलॉजिकल मटेरियल्स जिसमें सेल्स, ऑर्गन्स और टिश्यूज सहेज कर रखें जा सकेंगे। वेलेंटाइन के मुताबिक यह परियोजना मानव को भविष्य की ओर आसानी से ले जाएगी।”