भूत बाबा का स्थान – यहां प्रेतबाधा छुड़ाने तथा संतान पाने के लिए पाकिस्तान से भी आते हैं लोग

0
577

 

आज के दौर में वैसे तो लोग भूत-प्रेत पर कम ही विश्वास करते हैं, पर अपने देश में एक स्थान ऐसा भी हैं जहां पर पाकिस्तान तक से लोग भूत बाधा को दूर कराने के लिए आते हैं। साथ ही लोग इस स्थान से अपने जीवन की कई समस्याओं का भी समाधान पाते हैं। जी हां, आज हम आपको अपने देश के एक ऐसे स्थान के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं जहां पाकिस्तान तक से लोग आते हैं और अपनी समस्याओं का समाधान पाते हैं। आपको बता दें कि यह स्थान “भूत बाबा का स्थान” कहलाता है और यहां जिस किसी की समस्या का समाधान होता है वह भूत बाबा की प्रेरणा से ही होता है। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि भूत बाबा का असल नाम “ठाकुर अमर सिंह” था और ये मूलतः राजस्थान के भैंसरोड़गढ़ से थे। भूत बाबा यानि ठाकुर अमर सिंह का सभी समस्याओं का निस्तारण करने वाला यह स्थान नीमच के अठाना और सुखानंद के बीच में स्थित है, जोकि जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी की दूरी पर है। इस स्थान पर भोपा शंकरलाल, मुकेश धाकड़ तथा सेवादार बाबूलाल गुंदावत प्रतिदिन 12 से 4 बजे तक भूत बाबा की सेवा करते हैं तथा बाबा की प्रेरणा से ही लोगों की समस्या का समाधान करते हैं।

Image Source:

आपको बता दें कि आज के करीब 10 वर्ष पूर्व इस स्थान पर पाकिस्तान का फौजी आया था और बाबा के इस स्थान पर पहुंचकर उसने संतान प्राप्ति की गुहार लगाईं थी और जब उसके बच्चा पैदा हो गया, तो वह अपने 500 लोगों के साथ यहां आया और बाबा को झूला अर्पण कर यहां भंडारा करके गया। इस स्थान पर बहुत से लोग पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आज भी आते हैं। इसके अलावा अपने देश के राजस्थान और हरियाणा से भी यहां पर बाबा के काफी भक्त आते हैं। भूत बाबा के इस स्थान पर मुख्यतः प्रेतबाधा की समस्या का समाधान किया जाता है, इसके अलावा जिन्न, पिशाच तथा जादू-टोने से ग्रस्त लोग भी यहां आते हैं और अपनी समस्या का पूरा समाधान यहां से लेकर जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here