अनोखा गुरुद्वारा – यहां पर लोग दान करते हैं “हवाई जहाज और हैलीकॉप्टर”, जानें इसके बारे में

0
709

भारत में कई धार्मिक स्थल ऐसे हैं जहां पर लोग अपनी मान्यताओं और विश्वास के अनुरूप अलग-अलग वस्तुएं दान करते हैं इस क्रम में आज हम आपको भारत के ही एक ऐसे गुरूद्वारे के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं, जहां पर लोग “हवाई जहाज” को दान करते हैं। जी हां, यह वाकई अजीब बात है क्योंकि जो भी धार्मिक स्थल है उनमें यदि कोई व्यक्ति दान करना चाहता है, तो पैसे या कोई भी जरूरत की वस्तु ही दान करता है, पर इस गुरूद्वारे में दान करने वाले लोग हवाई जहाज और हैलीकॉप्टर दान करते हैं। आइये आपको विस्तार से बताते हैं इस बारे में।

सबसे पहले तो हम आपको यह बता दें कि यह गुरुद्वारा पंजाब के जालंधर शहर के तल्हन गांव में स्थित है और इसका नाम “शहीद बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारा” है। दूसरी बात यह है कि यहां के स्थानीय निवासियों का मानना है कि यदि आप विदेश जाना चाहते हैं और आपका वीजा या पासपोर्ट का मामला कहीं अटक गया हो, तो आप यहां पर आकर फरियाद करें तथा यहां पर “खिलौने वाला हवाई जहाज” दान करने पर आपकी विदेश यात्रा की सभी परेशानी हल हो जाती है। गुरुद्वारा प्रंबधन का इस मामले में कहना है कि रविवार को इस गुरूद्वारे की पहली मंजिल पर 80 से 100 खिलौने वाले हवाई जहाज रखें मिलते हैं जो की लोगों की श्रध्दा का ही प्रतीक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here