13 दिसंबर को भारतीय सिनेमा के मशहूर कलाकार दिलीप कुमार को देश के दूसरे सबसे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। इस बारे में दिलीप कुमार ने कहा कि इस सम्मान से अलंकृत होते वक्त वह बहुत भावुक हो गए थे। दिलीप कुमार 93 वर्ष के हो गए हैं। उनकी तबियत नासाज होने के कारण उन्हें यह सम्मान उनके आवास पर ही दिया गया।
इस बारे में दिलीप कुमार ने ट्विटर पर लिखा, “गृहमंत्री राजनाथ सिंह की भावना से गदगद हो गया, जो मुझे पद्म विभूषण से सम्मानित करने के लिए विशेष रूप से मुंबई आए।”
Image Source: https://twitter.com
उन्होंने लिखा, “मेरी नासाज तबियत ने मुझे राष्ट्रपति के हाथों यह सम्मान पाने के लिए दिल्ली जाने की इजाजत नहीं दी थी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल विद्यासागर जी भी मुझे बधाई देने आए। जिस वक्त मेरे हाथों में पुरस्कार सौंपा गया, मेरी आंखें भर आई थीं। मेरा परिवार कितना खुश व गौरवान्वित था। नि:संदेह अल्लाह का करम और दुआ है।”
जिस समय दिलीप कुमार को यह सम्मान प्राप्त हुआ उस वक्त उनके साथ उनकी पत्नी सायरा बानों, महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. राव और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे। दिलीप कुमार ने अपने फ़िल्मी करियर में बहुत सी हिट फिल्में दी। उन्हें बॉलीवुड में ट्रेजेडी किंग भी कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने अपने करियर में आम आदमी के किरदार को बहुत बखूबी से परदे पर निभाया है।