अब फेसबुक का यूज़ करें अपने हिसाब से

0
272

फेसबुक काफी लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट बन चुकी है। जिसकी मदद से बहुत से लोग एक-दूसरे से जुड़े होते हैं। सोशल मीडिया का सबसे बड़ा फ़ायदा आम लोगों को होता है जहां उन्हें अपने विचार व्यक्त करने का मौका मिलता है। इस प्रकार से बहुत से दोस्त एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं, लेकिन कई बार आपको इससे असुविधा भी होने लगती है। फ़ेसबुक पर कई बार आपके टाइम लाइन पर ऐसे मैसेज आते हैं जिनकी आपको शायद कोई ज़रूरत नहीं है। इस प्रकार की और भी बहुत सी परेशानी का सामना आपको करना पड़ता है। जैसे अगर किसी दोस्त ने किसी तीसरे दोस्त के फ़ोटो को लाइक किया तो आपके टाइम लाइन पर मैसेज आ जाता है। दोस्तों के स्टेटस मैसेज पर कमेंट करने पर भी आपके टाइम लाइन पर जानकारी आ जाती है।

fbImage Source: http://i.kinja-img.com/

कैसे करें बदलाव-
अगर आप क्रोम, फ़ायरफ़ॉक्स, ओपेरा या सफ़ारी ब्राउज़र इस्तेमाल करते हैं तो इससे बचने के एक रास्ते के बारे में जानना बढ़िया होगा। इसके लिए सोशल फ़िक्सर नाम के एक ब्राउज़र एक्सटेंशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिये। इसको इंस्टॉल करते समय सेट अप विज़ार्ड पर ‘मिनिमलिस्ट इंस्टालेशन’ को चुन लीजिये। इसको इनस्टॉल करने के बाद फ़ेसबुक के पेज पर जाइये और सेटिंग में जाकर गियर के आइकॉन में सभी सेटिंग को अनचेक कर दीजिए।

उसके बाद आपको जो भी बदलाव फ़ेसबुक में करने हैं उन्हें चुन लीजिए। आप वहां फॉण्ट साइज बदल सकते हैं, अपने टाइम लाइन के न्यूज़ फ़ीड को बदल सकते हैं। इसके अलावा कई और बदलाव कर सकते हैं। सोशल फ़िक्सर में आपको एडवांस टैब दिखाई देगा। यहां जाकर आप सोशल फ़िक्सर के पॉप अप मैसेज, नोटिफ़िकेशन आदि बंद कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here