रोंगटे खड़े कर देगा ‘शराब पीकर गाड़ी न चलाएं’ संदेश वाला मुंबई पुलिस का यह वीडियो

0
601

शराब पीकर गाड़ी चलाना गलत होता है इस बात को तो आपने सुना ही होगा। ना जाने कितने लोग इस बात की सलाह देते रहते हैं, लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग इस बात पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं देते। जिसके कारण हर रोज सड़कों पर हजारों दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

नशे में लोगों के गाड़ी चलाने की समस्या से जहां आम जनता परेशान रहती है, वहीं इससे पुलिस को भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नशे में लोगों के गाड़ी चलाने की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसा वीडियो जारी किया है जिसे देख कर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस वीडियो को उन्होंने ‘गिल्ट’ शीर्षक दिया है।

dont-drink-and-driveImage Source :https://www.andrewalpert.com/

इस वीडियो की शुरूआत एक घर से की गई है, जहां एक व्यक्ति की शवयात्रा को शुरू होते हुए दिखाया गया है। उसके परिवार के सभी लोग तथा वहां मौजूद लोगों की आंखें बहुत नम हो रखी हैं। उसी समय वहां मृतक का बॉस आ जाता है और वो भी यह सब देख कर उदास हो जाता है, लेकिन उसी समय उसे एक चेहरा दिखता है जिसे देखकर वो घबरा जाता है। बस इसके बाद कहानी फ्लैशबैक में चलने लगती है।

इस वीडियो की कहानी फ्लैशबैक में जाती है तो उसके बाद जो कुछ होता है वो सब किसी को भी हैरान करने के लिए काफी है। फ्लैशबैक में बॉस अपने जन्म दिन की पार्टी को याद करने लगता है। आप जब इस वीडियो के देखेंगे तो समझ सकेंगे कि इस फ्लैशबैक का क्या मतलब है तथा बॉस को जो चेहरा दिखता है वो किसका है जिसे देख कर वो घबरा जाता है। यह सब जानने के लिए आप यह वीडियो देखें।

mumbai-police-video_650x400_61462420806

इन सब के साथ ही इस वीडियो के अन्त में मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक संदेश भी दिया है कि “जिम्मेदार दोस्त बनिए पार्टी के बाद कैब का इंतजाम कीजिए।”

Video Source :https://www.youtube.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here