वैसे तो आपने बहुत से नवजात बच्चे देखें ही होंगे पर क्या आपने कभी दुनिया का सबसे बड़ा नवजात बच्चा देखा है? यदि नहीं, तो आज हम आपको मिलवा रहें हैं एक ऐसे बच्चे से जो कि दुनिया का सबसे बड़ा नवजात बच्चा है।
आपने जो भी नवजात बच्चे देखें होंगे वे या तो एक फिट के होंगे या उससे कम, पर यह बच्चा इन सभी सामान्य बच्चों से कहीं ज्यादा बड़ा है। साथ ही इस बच्चे का वजन भी अन्य नवजात बच्चों से ज्यादा है। इस बच्चे को देखकर इसके माता पिता ही नहीं, बल्कि अस्पताल के डॉक्टर भी हैरान हैं, तो आइए अब हम आपको विस्तार से बताते हैं इस बच्चे के बारे में…
image source:
यह बच्चा अमेरिका के साउथ कैरोलिना में रहने वाले कपल “सिंडी और ऑर्थर” की तीसरी संतान है। इस बच्चे का नाम “कॉलिन” है। इसको देखकर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है कि यह बच्चा नवजात है। असल में इस बच्चे का आकार 5 महीने के बच्चे जितना है, इसलिए ही इस बच्चे को देखकर सभी लोग हैरान हो रहें हैं। इस बच्चे का वजन भी बहुत ज्यादा है।
आपको हम बता दें कि इस बच्चे का वजन साढ़े 6 किलों का है जो कि आम बच्चों से भी तीन गुना ज्यादा है। आपको हम बता दें कि दरयाई घोड़े की एक प्रजाति के बच्चे का वजन भी इतना नहीं होता है। इस बच्चे की लंबाई तथा वजन के कारण ही इस बच्चे को दुनिया का सबसे बड़ा नवजात बच्चा बताया जा रहा है।