खुदाई में जमीन के अंदर से निकला “मानव खोपड़ियों का टॉवर”, लोग हुए हैरान

0
453
Human skull tower found in the excavation

जमीन अपने अंदर क्या-क्या छुपाएं हुए है इस बात को कोई नहीं जानता, हाल ही की खुदाई में जमीन के अंदर से कुछ ऐसा निकला जिसको देखकर सभी लोग हैरत में पड़ गए। जी हां, जमीन के अंदर से जो निकला था उसको देखकर लोग हैरान हो गए थे। असल में यह खुदाई मैक्सिको सिटी में आर्कियोलॉजिस्ट लोगों की देखरेख में की जा रही थी।

इस खुदाई में एक मानव खोपड़ियों का टॉवर मिला है। आपको बता दें कि इस टॉवर में 650 खोपड़ियां बताई जा रही हैं। इस टॉवर को देखकर सभी लोग चकित हैं। जिस स्थान पर आज मैक्सिको है उस स्थान पर ही पहले Aztec Empire था, कहा जाता है कि इस Aztec Empire में सूर्य को प्रसाद के रूप में मानव बलि देने की प्रथा थी। लोग इस मानव खोपड़ियों के टॉवर को इसी Aztec Empire से जुड़ा हुआ बता रहें हैं। आइए आप भी देखिये यह वीडियो।

https://www.youtube.com/watch?v=A0fGx57nDx0

video source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here