इस नन्हें से घर की कीमत को जानकर आपको कहीं चक्कर न आ जाए

0
315

हम जब भी अपना घर होने का सपना देखते हैं तो हमें यह ही लगता है कि हमारे पास भी बड़ा सा आलिशान घर हो, जिसमें बड़े-बड़े रूम, शानदार हॉल, बड़ा सा किचन और घर से बाहर आते ही बड़ा सा लॉन हो। लेकिन अगर आपको यह सभी सुविधाएं ही एक ही रूम में मिल जाए तो आप क्या करेंगे। ब्रिटेन में सभी सुविधाओं से लैस कुछ ऐसा ही घर बनाया गया है। इसे दुनिया का सबसे छोटा घर कहा जा रहा है। वहीं इसकी कीमत को जानकर आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी।

smallest house in great1Image Source:

आज हम आपको एक ऐसे घर के बारे में बता रहें हैं जो दुनिया का सबसे छोटा घर है। यह घर नार्थ लंदन में बना हुआ है। इस घर को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। इसको महज 188 स्वाअर फीट में तैयार किया गया है। इस घर की ऊंचाई दस फीट रखी गई है। वहीं इस घर के बाहर का नजारा आपके मन को मोह लेगा। इस नन्हें से घर को व्यक्ति की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। ताकि उसे इस छोटे से घर में ही जरूरत और ऐशों आराम की सभी सुविधाएं मिल सके। अब हम बात करते हैं इस घर की कीमत के विषय में, तो आपको बता दें कि इसके मालिक ने इसके कीमत 275000 पाउंड रखी है, यानी की करीब 2 करोड़ रूपए। देखना यह है कि जहां पर दो करोड़ की कीमत में आलिशान घर मिल सकता है, वहीं इस घर को खरीदने के लिए कोई ग्राहक मिलेगा या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here