आपको हम रोजाना कुछ ऐसी खबरों के बारे में बताते हैं, जो कि आपको एकदम हैरान कर देती है या यूं कहें कि जो कुदरत के करिश्मे से कम नहीं होती है। आज हम फिर आपके लिए ऐसी ही एक खबर लेकर आए हैं, जो कि आपको हैरान कर देगी।
आपने आज तक यह सुना होगा कि बकरी दूध देती हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बकरे से मिलवाने वाले हैं, जो कि बकरा होने के बावजूद दूध देता है और इसके स्तन भी हैं। यह खबर राजस्थान के पास भैंसावा नाम के गांव की है। इसका वीडियो भी हम आपको दिखा रहें हैं।
आप वीडियों में देख रहें है किस तरह से डेढ़ साल का यह बकरा दूध दे रहा है। बकरे के दूध देने की इस बात ने गांव के लोगों को हैरान किया हुआ है। बकरे के मालिक के मुताबिक एक महीने पहले बकरे के स्तन अपने आप ही विकसित हो गए, इसके बाद इनमें से दूध आने लगा।
Image Source:
स्थानीय लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं, तो वही दूर गांवों से कई लोग इस दूध देने वाले बकरे को देखने आ रहे हैं।