सरकारी कर्मियों के लिए मिसाल बनी पुणे की बैंकर

0
31527

हाल में पुणे की बैंकर स्वाति चित्रालकर ने ऐसी मिसाल कायम कर दी, जिससे सबके दिलों में उनकी अलग पहचान बन गई। दरअसल हाल में जब एक दिन स्वाति बैंक आ रहीं थी, तो उनके बेटे की तबीयत काफी खराब थी। वह किसी के साथ घर पर नहीं रह रहा था, तब स्वाति उसे अपने साथ बैंक ले गई और वहां पर एक कोने में उसे बैठा दिया।

स्वाति अगर चाहती तो ऐसे में छुट्टी लेकर घर भी बैठ सकती थीं, लेकिन काम के प्रति अपना कर्तव्य निभाने के लिए स्वाति ने ऐसा नहीं किया और अपने बेटे को भी बैंक लेकर आ गई। स्वाति ने बताया कि “वह चाहे तो छुट्टी लेकर घर भी बैठ सकती थी, लेकिन बैंक में काम ज्यादा होने के कारण उन्होंने ऐसा नहीं किया।”

Pune working momImage Source:

स्वाति ने एक तस्वीर फेसबुक पर शेयर की , जिसमें वह बैंक का काम कर रहीं थीं, तो उनका बेटा नीचे जमीन पर लेट कर दूध पी रहा था। स्वाति ने अपने सारे सहयोगियों को भी धन्यवाद दिया और कहा कि मैं अपने दोनों कर्तव्यों को पूरी तरह से एक ही जगह पर निभा रही हूं, ऐसा करने में बैंक में काम करने वाले हर इंसान ने मेरी मदद की है।

Pune working mom1Image Source:

इस तस्वीर को पोस्ट करने के पीछे स्वाति ने विधानसभा के सभी नेताओं को एक संदेश भेजा है, उनके इस पोस्ट को 10000 से भी अधिक शेयर किया गया है। हम आशा करते हैं कि स्वाति के इस कदम के बाद अब से विधान सभा में सोने वाले मंत्रियों को अच्छा सबक मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here